Uttar Pradesh

कासगंज: बोलेरो और टैंपो में जोरदार भिड़ंत, हादसे में 7 की मौत, 8 अन्य गंभीर रूप से घायल



कासगंज. यूपी के कासगंज जिले के कोतवाली पटियाली क्षेत्र के अशोकपुर हाईवे पर एक बोलेरो और टैंपो में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां सभी की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक बोलेरो और टैंपो में कुल 18 लोग सवार थे.जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब बोलेरो सवार कायमगंज से भोले बाबा के सत्संग में शामिल होने बहादुर नगर जा रहे थे. कोतवाली पटियाली क्षेत्र के अशोकपुर हाईवे पर तेज रफ़्तार बोलेरो और टैंपो के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. सभी लोगों की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.CM योगी ने जताया दुख उधर हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया. उन्होंने जिले के अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और सभी को समुचित मुफ्त इलाज मुहैया करवाने के भी निर्देश दिए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : May 03, 2022, 11:21 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 20, 2025

चित्रकूट न्यूज़ : चित्रकूट में लगने वाला पितृ पक्ष अमावस्या मेला दशरथ का यहीं हुआ पिंडदान, जानें सीक्रेट मान्यता

चित्रकूट में पितृ पक्ष की अमावस्या बेहद खास होती है. इस जगह का कनेक्शन प्रभु श्रीराम से है.…

Scroll to Top