T20 World Cup: टीम इंडिया (Team India) को एक ऐसा खिलाड़ी मिल चुका है, जो इस बार उसे अपने अकेले दम पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का खिताब जिता सकता है. ये खिलाड़ी छक्के जड़ने में टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह जैसा ही महारथी है. ये खिलाड़ी जब भी पिच पर कदम रखता है, तो वह अपनी तूफानी बैटिंग से विरोधी टीम के गेंदबाजों में खलबली पैदा कर देता है.
टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताएगा ये खिलाड़ी!
ये खिलाड़ी इन दिनों IPL 2022 में अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से जमकर कहर मचा रहा है. ऐसे जबरदस्त प्रदर्शन के बाद इस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम (Team India) में चुना जाना तय माना जा रहा है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेटर राहुल तेवतिया हैं, जो इन दिनों IPL 2022 में अपनी टीम गुजरात टाइटंस को कई हारे हुए मुकाबले भी जितवा रहे हैं.
बड़े-बड़े छक्के मारने की काबिलियत
राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) को बड़े-बड़े छक्के मारने की काबिलियत की वजह से टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम (Team India) में चुना जा सकता है. राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) बहुत शानदार मैच फिनिशर भी हैं. IPL 2022 में कई फंसे हुए मैचों में राहुल तेवतिया ने तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई है.
टी-20 वर्ल्डकप में गेम चेंजर बन सकता है ये खिलाड़ी
IPL 2022 में राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) का बतौर ‘बिग सिक्स हिटर’ चमकना टीम इंडिया (Team India) के मिशन टी-20 वर्ल्डकप 2022 के लिए बड़ी राहत दे गया है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया अभी से ही मिशन टी-20 वर्ल्डकप 2022 की तैयारियों में जुटी है. राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) तूफानी बल्लेबाजी के अलावा घातक लेग ब्रेक बॉलिंग में भी माहिर हैं.
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…
