शहर के सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में प्राधिकरण के एक अधिकारी की तहरीर पर 36 लोगों के खिलाफ नामजद सहित 1500 से ज्यादा किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. (सांकेतिक फोटो)किसान नेता सुखबीर खलीफा (Sukhbir Khalifa) की तरफ से दी गई शिकायत में कहा गया है कि पुलिस-प्रशासन ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया और किसानों के संवैधानिक अधिकारों का हनन किया है.नोएडा. नोएडा प्राधिकरण कार्यालय (Noida Authority Office) पर 11 अक्टूबर को प्रदर्शन कर रहे 81 गांवों के कई किसानों और पुलिस के बीच हुई मारपीट और धक्का-मुक्की के मामले में किसानों ने अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) में शिकायत की है. किसान नेता सुखबीर खलीफा (Sukhbir Khalifa) की तरफ से दी गई शिकायत में कहा गया है कि पुलिस-प्रशासन ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया और किसानों के संवैधानिक अधिकारों का हनन किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने गैर कानूनी तरीके से किसानों पर लाठीचार्ज किया और 10 से ज्यादा किसानों को चोटें आई हैं.
वहीं, शहर के सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में प्राधिकरण के एक अधिकारी की तहरीर पर 36 लोगों के खिलाफ नामजद सहित 1500 से ज्यादा किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. हालांकि, किसानों का दावा है कि उन्होंने भी थाने में अपनी शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद अब किसान नेता सुखबीर खलीफा ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पूरे मामले से अवगत कराया है.
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ किसानों की वार्ता होनी हैउन्होंने नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों पर अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. किसान नेता सुखबीर खलीफा ने बताया कि आज दोपहर बाद नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ किसानों की वार्ता होनी है. इस वार्ता के निष्कर्ष के बाद ही किसान आगे की रणनीति तय करेंगे. मालूम हो कि आबादी निस्तारण, बढ़े हुए मुआवजे तथा विकसित भूखंड की मांग को लेकर 81 गांव के किसान नोएडा के हरौला बरात घर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि ये किसान काफी लंबे समय से अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. कई बार इन किसानों ने सरकारी कार्यालयों के बाहर भी धरना दिया है. लेकिन इसके बाद भी इनकी बातें अपनी तक नहीं सुनी गई हैं. ऐसे में सरकार के ऊपर ये हमलावर हो गए हैं.
(इनपुट- भाषा)पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Source link
India backs high-risk, high-impact R&D to drive innovation: PM Modi
NEW DELHI: Prime Minister Narendra Modi on Monday said India is committed to supporting high-risk, high-impact research and…

