Sports

IPL 2022 KKR vs RR Anukul Roy debut for KKR against Rajasthan Royals Know his Profile and stats | केकेआर की तरफ से अनुकूल रॉय ने किया डेब्यू, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मचा चुके हैं तहलका



IPL 2022, Anukul Roy Profile: आईपीएल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. केकेआर की टीम में कुछ बदलाव हुए हैं. ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर की जगह इस मैच में युवा खिलाड़ी अनुकूल रॉय को डेब्यू का मौका दिया गया है. अनुकूल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से तहलका मचा चुके हैं. राजस्थान के खिलाफ वे गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.  
जानें कौन हैं अनुकूल रॉय?
अनुकूल रॉय भारत की अंडर-19 टीम में बढ़िया प्रदर्शन कर चुके हैं. वे झारखंड और बिहार की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कई मुकाबले खेल चुके हैं. अनुकूल ने साल 2018 में आईपीएल में डेब्यू किया था. लेकिन उस सीजन में उन्हें केवल एक मैच में खेलने का मौका मिला. इसके बाद उन्हें आईपीएल में खेलने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में कोलकाता की टीम ने 20 लाख रुपए के बेस प्राइस पर उन्हें अपने साथ जोड़ा था. लंबे इंतजार के बाद कोलकाता ने उन्हें राजस्थान के खिलाफ मैदान पर उतरने का मौका दिया है. 
अब तक ऐसा रहा अनुकूल का करियर
अनुकूल ने अब तक काफी फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है. उन्होंने फर्स्ट क्लास मुकाबलों की 28 पारियों में बेहतरीन औसत से 729 रन बनाए हैं. इस दौरान अनुकूल के बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं. खास बात यह है कि उन्होंने गेंदबाजी से भी कहर बरपाया और 50 विकेट हासिल किए. इसके अलावा लिस्ट ए की 27 पारियों में अनुकूल के बल्ले से 695 रन निकले और उन्होंने 34 विकेट चटकाए. अब तक उन्होंने अपने करियर में 31 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 304 रन बनाए हैं और 19 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है. कुल मिलाकर एक बेहतरीन ऑलराउंडर की भूमिका निभा चुके हैं. 
यह भी पढ़ेंः Punjab Kings: पंजाब ने इन 3 खिलाड़ियों को खरीदकर की सबसे बड़ी गलती, टीम पर बने बोझ



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top