बरेली. बरेली (Bareilly) के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में रविवार शाम पैदल गश्त के दौरान पीएसी के एक सिपाही की कार्बाइन से अचानक गोली चलने से सब इंस्पेक्टर सुदेश पाल सिंह घायल हो गए. उनके दाएं पैर में गोली लगकर आरपार हो गई थी. साथी पुलिसकर्मियों ने घायल दरोगा को आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के बाद एसएसआई की हालत में सुधार बताया जा रहा है. घटना के बाद पुलिस के सीनियर अफसरों ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायल दरोगा का हालचाल जाना और हरसंभव मदद का भरोसा दिया.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ईद और अन्य त्योहारों को लेकर पैदल गश्त कर रही है, जिसके चलते रविवार को इज्जतनगर थाना पुलिस मिनी बाईपास के बसंत बिहार से रहपुरा चौधरी के लिए पैदल गश्त को निकली थी. गश्त के दौरान इज्जतनगर थाना पुलिस के साथ एक प्लाटून पीएसी भी थी. टीम बसंत विहार-रहपुरा रोड पर पहुंची. इसी दौरान पीएसी के जवान ओंकार सिंह की कार्बाइन की सीलिंग खुल गई. कार्बाइन खड़ी-खड़ी जमीन पर गिरी और लोड हो गई.
UP: मोबाइल की मांग पूरी न होने पर नवविवाहिता ने दी जान, मचा कोहराम
लोड होते ही कार्बाइन से गोली चल गई, जो दीवान के आगे चल रहे एसएसआई सुदेश पाल सिंह के दाएं पैर में लगी. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एसपी सिटी रविन्द्र सिंह ने बताया कि, दल गश्त के दौरान पीएसी के जवान की कार्बाइन से गोली चल गई. यह गोली इज्जतनगर थाने में तैनात एसएसआई के पैर में लग गई थी. निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. फिलहाल दरोगा की हालत सामान्य है. पुलिस जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bareilly news, Bareilly police, CM Yogi, Eid festival, Up crime news, UP Police उत्तर प्रदेश, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : May 02, 2022, 09:44 IST
Source link
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…