Uttar Pradesh

Eid-Ul-Fitr 2022: यूपी समेत पूरे देश में 3 मई को मनाई जाएगी ईद, मरकाजी चांद कमेटी ने किया ऐलान



लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ समेत देश के किसी हिस्से में आज (रविवार) चांद नहीं दिखा. इसके बाद मरकाजी चांद कमेटी के सदर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ऐलान किया है कि ईद का पर्व 3 मई को मनाया जाएगा. इसके साथ साफ हो गया है कि देशभर में ईद मंगलवार को मनाई जाएगी. जबकि दिल्‍ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने भी 3 मई को ईद का ऐलान किया है.
इसके अलावा मकरजी चांद कमेटी की तरफ से कहा गया है कि आज शव्‍वाल का चांद नहीं हुआ है, इस लिए कल 30वां रोजा है. इसके बाद ईद-उल-फित्र 3 मई को होगी. साथ ही कहा है कि ईदगाह लखनऊ में ईद की नमाज 3 मई को सुबह 10 बजे होगी. वहीं, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सभी देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है.

ईदगाह लखनऊ में ईद की नमाज 3 मई को सुबह 10 बजे होगी.

फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने कि दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में ईद का चांद नजर नहीं आया है, इसलिए ईद का पर्व मंगलवार तीन मई को मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान समेत किसी भी राज्य से चांद दिखने की खबर नहीं मिली है. मुस्लिम संगठन इमारत-ए-शरिया हिंद ने भी ऐलान किया है कि रविवार को देश के किसी हिस्से में मीठी ईद का चांद नजर नहीं आया है, लिहाजा मंगलवार को दिल्ली व देश के अन्य हिस्सों में ईद का त्योहार मनाया जाएगा. बता दें कि महीने भर चलने वाला रमजान का उपवास ईद-उल-फित्र के साथ खत्म होता है. यह दुनिया भर के मुसलमानों के सबसे बड़े पर्व में से एक है. जबकि इस बार पहला रोजा 2 अप्रैल 2022 को रखा गया था.
ईद-उल-फितर के साथ मनाई जाएगी अक्षय तृतीयाइस साल ईद का पर्व 3 मई को मनाया जाएगा. दरअसल पवित्र रमजान माह का समापन ईद-उल-फित्र के साथ होता है. ईद इस्लामी कैलेंडर के शव्वाल माह के पहले दिन मनाते हैं. वहीं, इसी दिन अक्षय तृतीया का पर्व भी है. हर साल वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. इस दिन सोना, चांदी, मकान, वाहन आदि की खरीदारी करना शुभ होता है. इसके अलावा इसी दिन यानी 3 मई को परशुराम जयंती के अलावा गंगावतरण दिवस भी मनाया जाएगा. वहीं, एक साथ कई त्‍यौहार पड़ने की वजह से यूपी पुलिस ने सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Eid, UP newsFIRST PUBLISHED : May 01, 2022, 19:53 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top