Umran Malik Bowled Fastet Ball Of IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेले जा रहे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ये फैसला टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ, सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 2 विकेट गंवाकर 202 रन बनाए. इस मैच में हैदराबाद के गेंदबाजी भले ही काफी महंगे साबित हुए, लेकिन टीम के सबसे घातक गेंदबाज ने सीजन की सबसे तेज गेंद फेंककर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
IPL 2022 की सबसे तेज गेंद
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सबसे तेज गेंदबाज साबित हो रहे हैं. उनके पास लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंदबाजी करने की कला है. इस मैच में उन्होंने सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. इस गेंद की रफ्तार रफ्तार 154 किलोमीटर प्रति घंटे थी. सीएसके की पारी के 10वें ओवर में उमरान ने ये कारनामा किया. इस गेंद की रफ्तार इतनी तेज थी कि बल्लेबाजी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ बिल्कुल चकमा खा गए और गेंद टॉप एज लेकर विकेटकीपर के ऊपर से चली गई.
उमरान मलिक की ये गेंद देखने के लिए यहां क्लिक करें.
उमरान ने फर्ग्युसन को पछाड़ा
इस सीजन में 2 गेंदबाजों के बीच एक अलग ही जंग देखने का मिल रही है. ये दोनों घातक गेंदबाज इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकने के लिए लड़ते दिखाई दे रहे हैं. उमरान मलिक (Umran Malik) और लॉकी फर्ग्युसन (Lockie Ferguson) इस सीजन में लगातार सबसे तेज गेंदबाज साबित हो रहे हैं. इस मैच से पहले सीजन की सबसे तेज गेंद लॉकी फर्ग्युसन के नाम थी, उन्होंने चेन्नई के खिलाफ ही 153.9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी, लेकिन उमरान मलिक ने अब लॉकी फर्ग्युसन को पछाड़ दिया है.
IPL 2022 में उमरान मलिक
उमरान मलिक (Umran Malik) पहली बार आईपीएल 2021 में खेले थे, उस समय सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इस तेज गेंदबाज को कुछ मैचों में मौका दिया था. इस सीजन में वे लगातार टीम की प्लेइंग XI में शामिल हो रहे हैं. आईपीएल 2022 में उन्होंने अब तक 8 मैचों में 15 विकेट लिए हैं. आईपीएल 2021 में उमरान की तेज गेंदों ने सबका ध्यान खींचा था. उन्होंने पिछले सीजन में भी सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी बनाया था. उमरान मलिक को 4 करोड़ में रिटेन किया गया है, लेकिन इस मैच में वे काफी महंगे रहे. उनके 4 ओवर में 48 रन बने और उन्हें एक भी सफलत नहीं मिली.
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…