Uttar Pradesh

पति ने पत्‍नी के चरित्र पर उठाए सवाल, महिला फैमिली कोर्ट में अग्निपरीक्षा देने को तैयार, जानें पूरा मामला



कानपुर. यूपी के कानपुर में फैमिली कोर्ट में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां पति ने अपनी पत्‍नी के चरित्र पर सवाल उठाए तो महिला ने अग्निपरीक्षा की दलील देकर सबको चौंका दिया. दरअसल महिला ने फैमिली कोर्ट से लाई डिटेक्‍टर टेस्‍ट कराने की की मांग की है. वहीं, कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 4 जून तय की है.
बहरहाल, कानपुर के बर्रा की रहने वाली माधवी त्रिवेदी ने आज अपर पारिवारिक न्यायाधीश द्वितीय के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर अपने विरूद्ध पति समन त्रिवेदी द्वारा अधिरोपित चरित्रहीनता के आरोप के जवाब में लाई डिटेक्टर मशीन के सामने अग्निपरीक्षा देने के लिये सहमति जताई है. इस दौरान माधवी ने कहा है कि वह झूठ पकड़ने वाली मशीन के सामने कहेगी कि उसने पति समन के अतिरिक्त किसी अन्य पुरूष के साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए है और न कभी किसी अन्य पुरूष के बारे में सोचा है. महिला के इस प्रार्थना पत्र पर फैमिली कोर्ट ने सुनवाई के लिए 4 जून की तिथि नियत की है.

महिला ने कोर्ट में लाई डिटेक्‍टर टेस्‍ट कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है.

10 फरवरी 2015 को हुआ था माधवी त्रिवेदी और समन का विवाह माधवी और समन का विवाह 10 फरवरी 2015 को हुआ था. यही नहीं, दोनों के दाम्पत्य सम्बंधों से एक पुत्र भी है. इस बीच समन ने माधवी से विवाह विच्छेद के लिये मुकदमा दाखिल किया है. माधवी ने गुजारा भत्ता के लिये अलग से मुकदमा दायर कर रखा है. वहीं, समन ने अपनी पत्‍नी पर चरित्रहीनता और दाम्पत्य अपवित्रता का आरोप लगाकर गुजारा भत्ता के मुकदमे को खारिज करने के लिये आवेदन किया है. आज यानी 1 मई को इसी का निस्तारण होना था, लेकिन माधवी त्रिवेदी ने अपनी दाम्पत्य पवित्रता साबित करने के लिये झूठ पकड़ने वाली मशीन का सामना करने की बात कहकर चरित्रहीनता के आरोप को झूठा सिद्ध करने का प्रयास किया है. वहीं, यह मामला इस वक्‍त खासी चर्चा में हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Family Court, Kanpur news, Marriage newsFIRST PUBLISHED : May 01, 2022, 23:16 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top