Sports

Ruturaj Gaikwad ने खेली विस्फोटक पारी, लेकिन शतक से चूके; विराट-गेल के क्लब में हुए शामिल| Hindi News



Ruturaj Gaikwad Half Century: लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फॉर्म में वापसी की. उन्होंने 99 रन बनाए, लेकिन इसी के साथ उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. गायकवाड़ की पारी की बदौलत सीएसके ने हैदराबाद को जीतने के लिए 203 रनों का टारगेट दिया. 
ऋतुराज गायकवाड़ ने नाम हुआ ये रिकॉर्ड 
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने हैदराबाद (SRH) के खिलाफ बहुत ही शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. उनकी आतिशी बैटिंग देखकर विरोधी टीम के गेंदबाजों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं. उन्होंने 57 गेंदों पर 99 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 6 धमाकेदार छक्के देखने को मिले, लेकिन गायकवाड़ अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और आईपीएल में 99 के स्कोर पर आउट होने वाले पांचवें बल्लेबाज बने. उनसे पहले विराट कोहली, पृथ्वी शॉ, क्रिस गेल, ईशान किशन 99 के स्कोर पर आउट हो चुके हैं. 
निभाई बड़ी ओपनिंग साझेदारी 
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने डेवोन कॉनवे (Devon Conway) के साथ सीएसके के आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी निभाई. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 182 रन बनाए. वहीं, ये आईपीएल इतिहास की चौथी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी थी. डेवोन कॉनवे ने 85 रनों की पारी खेली. कॉनवे और ऋतुराज की मदद से ही सीएसके टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर पाई. 
फॉर्म में लौटे ऋतुराज गायकवाड़ 
हैदराबाद के खिलाफ मैच से ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे, लेकिन हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने फॉर्म में वापसी की. इससे पहले आईपीएल 2022 में ऋतुराज ने 8 मैचों में सिर्फ 138 रन बनाए हैं. इन 8 पारियों में वो दो बार तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए. इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक हाफ सेंचुरी जमाई थी. 



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top