बाराबंकी. बाराबंकी में रविवार को उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब यहां एक गांव में छोटे भाई ने अपने सगे बड़े भाई की हत्या कर दी. इस वारदात के सामने आते ही मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. बाराबंकी पुलिस के मुताबिक, बड़ा भाई अपने सगे छोटे भाई को एक पेड़ काटने के मना कर रहा था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ी कि छोटे भाई ने बड़े भाई की गर्दन पर हथियार से वार कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई.
पूरी वारदात बाराबंकी में देवा थाना क्षेत्र के हुसैनमऊ गांव से जुड़ी है. यहां के निवासी राजेंद्र ने अपने सगे बड़े भाई की गर्दन उड़ा दी. इस हमले में बड़ा भाई नौमीलाल गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसके घर वाले उसे लेकर देवा सीएचसी पहुंचे, जहां इलाज के दौरान नौमीलाल ने दम तोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक, गांव में घर के पास लगे एक जामुन के पेड़ को छोटा भाई राजेंद्र काट रहा था और बड़ा भाई उसे ऐसा करने से मना कर रहा था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि छोटे भाई ने बड़े भाई पर जानलेवा हमला बोल दिया, वहीं नौमीलाल ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. वारदात की जानकारी मिलने पर बाराबंकी के देवा थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और उसने आरोपी छोटे भाई राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया.
पारिवारिक विवाद में हुआ कत्लमृतक के पिता अर्जुन ने बताया कि उनका बड़ा बेटा नौमीलाल जामुन का पेड़ काटने से छोटे बेटे राजेंद्र को रोक रहा था. इसी दौरान दोनों में झगड़ा हो गया. इसी बात पर छोटे भाई ने बड़े भाई पर हमला बोलकर उसे मौत के घाट उतार दिया. वहीं इस पूरी वारदात पर बाराबंकी के सीओ सिटी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी है. आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पुलिस पूरी वारदात की जांच में जुटी हुई है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Barabanki News, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : May 01, 2022, 15:59 IST
Source link
Rajasthan High Court restores late judge’s honour, quashes dismissal 13 years after death
JAIPUR: The Rajasthan High Court has annulled the dismissal of District Judge B D Saraswat, 13 years after…
