IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपनी टीम की आईपीएल में मुंबई इंडियंस के हाथों पांच विकेट से हार के बाद कहा कि यदि ओस अहम भूमिका नहीं निभाती तो 159 रन का टारगेट पर्याप्त होता. मुंबई ने इस मैच में जीत दर्ज करके आखिरकार आईपीएल के वर्तमान सत्र में अपना खाता खोला तथा अपने कप्तान रोहित शर्मा को 35वें जन्मदिन का सर्वश्रेष्ठ उपहार दिया.
मुंबई ने जीता पहला मुकाबला
मुंबई के सामने 159 रन का लक्ष्य था जो उसने 19.2 ओवर में हासिल कर दिया. उसकी तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 51 और तिलक वर्मा ने 35 रन बनाए. अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि यदि ओस ने भूमिका नहीं निभाई होती तो यह स्कोर पर्याप्त होता, लेकिन बहुत अधिक ओस पड़ रही थी, इसलिए लगा कि हमने 10-15 रन कम बनाए.’ उन्होंने कहा, ‘158 प्रतिस्पर्धी स्कोर था. यह इससे जुड़ा था कि हमारी शुरुआत कैसे रही थी. हमने पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन किया था और उनकी तुलना में एक विकेट अधिक लिया था.’
अश्विन ने बताई हा/र की वजह
अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कहा, ‘इसलिए यह चुनौतीपूर्ण स्कोर था और हमने इस सत्र में जो भी स्कोर बनाया उसका अच्छा बचाव किया. हार दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन ओस ने अहम भूमिका निभाई. गेंद ओवरपिच हो रही थी और स्पिनरों का उपयोग आखिर में नहीं किया जा सकता था.’ उन्होंने कहा, ‘जब ओस प्रभाव डालती है तो ऐसा होता है. हमने अच्छा स्कोर बनाया था. यदि यह 10-15 रन अधिक होता तो अच्छा होता लेकिन आईपीएल में (एक टीम के) 14 मैचों में कभी ऐसा हो जाता है.’
रोमांचक मैच में राजस्थान की हार
राजस्थान ने मुंबई को पावरप्ले में कुछ खास नहीं करने दिया और दो विकेट भी लिए लेकिन कामचलाऊ गेंदबाज डेरिल मिचेल ने सातवें ओवर में 20 रन लुटा दिए. अश्विन ने कहा, ‘पिछले मैच में भी डेरिल मिचेल ने 7वां ओवर किया था. यह छठे गेंदबाज के लिए हमारी रणनीति का हिस्सा है, लेकिन आज यह नहीं चल पायी। कभी ऐसा होता है.’ मुंबई ने सूर्यकुमार को तीसरे नंबर पर उतारा और उसका उसे फायदा मिला.
सूर्यकुमार ने कहा, ‘मैं कभी निजी उपलब्धियों का जश्न नहीं मनाता, लेकिन यदि उनसे टीम को मदद मिलती है तो मुझे बहुत खुशी होगी। जीत से सकारात्मक माहौल बनता है.’
Our government’s intent clear, women’s dignity our top priority: UP CM Yogi Adityanath
CM Yogi added that women’s recruitment was being encouraged across education and other sectors as well.Touching upon the…