Health

Naukasana Benefits yoga for Reduce belly fat with the help of Naukasana ke fayde brmp | Naukasana Benefits: पेट की चर्बी घटा देता है ये 1 आसन, जानिए करने की आसान विधि



Naukasana Benefits: पेट की चर्बी घटाने में नौकासन बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. हम देख रहे हैं कि आज की बिजी लाइफस्टाइल में मोटापा तेजी से बढ़ रही समस्या है. खान पान और गलत दिनचर्या से आज हर दूसरा आदमी मोटापे से पीड़ित है. वजन घटाने के लिए योग में कई आसन हैं, जिसमें नौकासन (Benefits of Naukasana) सबसे उपयुक्त माना जाता है. इस आसन से न सिर्फ मोटापा दूर होता है बल्कि पाचन क्रिया भी दुरुस्त हो जाती है. 
नौकासन का अभ्यास शरीर की सेंट्रल नर्व पर काम करता है और सूर्य चक्र को जागृत करता है. ये दिखने में जितना आसान नजर आता है, करने में उतना ही कठिन होता है. हालांकि नियमित अभ्यास से कुछ ही दिनों में यह संभव हो सकता है. 
क्या है नौकासन नौकासन पीठ के बल लेट कर किये जाने वाले आसनों में एक महत्वपूर्ण योगासन है. इसे नौकासन इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसका आकार नाव की तरह का होता है. इसको नावासन के नाम से भी पुकारा जाता है, अंग्रेजी में इसे बोट पोज भी कहा जाता है.
नौकासन करने का सरल तरीका (how to do Naukasana)
सबसे पहले नौकासन करने के लिए पीठ के बल पर लेटें
दोनों पैरों को एकसाथ जोड़कर रखें.
इस दौरान अपने हाथों को भी शरीर के पास ही रखें.
लंबी गहरी सांस लें और सांस को छोड़ते हुए हाथ, पैर, छाती, सिर आदि को उठाएं.
हाथ और पैर एकदम सीधे रखें और घुटनों को न मोड़ें.
पैरों को उतना उठाएं कि जबतक पेट में खिंचाव न महसूस होने लगे.
शरीर के पूरे वजन को नितंब पर संतुलित करने का प्रयास करें.
इस स्थिति में आप 30 से 60 सेकंड तक रुकें.
नौकासन के जबरदस्त लाभ (Amazing benefits of Naukasana)
इस आसन को करने से कमर में थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है, लेकिन धीरे धीरे यह आपके कमर को मजबूत बनाता है.
इसके नियमित अभ्यास से शरीर का यह अंग बेहतर तरीके से काम करता है.
यह योगाभ्यास आपके पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है और पाचन से संबंधित रोग जैसे कब्ज, एसिडिटी, गैस आदि से आपको छुटकारा दिलाता है.
नौकासन पेट की चर्बी को कम करने के लिए बहुत ही उम्दा योगाभ्यास है.
नियमित रूप से इस आसन को करने से किडनी स्वस्थ रहती है.
नौकासन करने के दौरान बरतें ये सावधानियां
अस्थमा और दिल के मरीजों को भी इसका अभ्यास नहीं करना चाहिए.
गर्भावस्था और मासिक धर्म में इस आसन का अभ्यास नहीं करना चाहिए.
यदि पेट से जुड़े कोई ऑपरेशन को ज्यादा समय नहीं हुआ है तो नौकासन न करें.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

India sends urgent relief to quake-hit Afghanistan, assures more aid
Top StoriesNov 3, 2025

अफगानिस्तान में भूकंप के प्रभावित क्षेत्रों को त्वरित सहायता भेजते हुए भारत ने और सहायता का आश्वासन दिया है।

अफगान विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत ने 15 टन की खाद्य आपूर्ति दी है, जिसके बाद आवश्यक दवाओं…

J&K CM Omar Abdullah’s lawyer sons get Pulwama youth's detention under PSA quashed by HC
Top StoriesNov 3, 2025

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्लाह के वकील बेटों ने पुलवामा युवक की पीएसए के तहत हिरासत को हाईकोर्ट से रद्द कराया

श्रीनगर: मुख्यमंत्री ओमर अब्दुल्ला ने राज्य की बहाली के बाद stringent पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) को समाप्त करने…

Scroll to Top