Rohit Sharma On Mumbai Indians: लगातार आठ मैचों में हार का सामना करने के बाद आखिरकार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने एक शानदार जीत दर्ज की. मुंबई इंडियंस की ये आईपीएल 2022 में पहली जीत है. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कई प्लेयर्स की जमकर तारीफ की.
रोहित ने दिया ये बयान
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमारे प्लेयर्स ने शानदार खेल दिखाया. हम इस तरह ही खेलते हैं. आज असली क्षमता सामने आई है, खासकर गेंद के साथ. हमने तय किया था कि अगर आप विकेट लेना जारी रखते हैं, तो उनके लिए रन बनाना मुश्किल होगा. यह वही टीम है, जिसे हमने कुछ बदलावों को छोड़कर पहले दो मैचों में खिलाया है.
इन प्लेयर्स की तारीफ की
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे बोलते हुए कहा कि हम सही टीम संयोजन तलाशना चाहते थे. आप बहुत सारी चीजों को आजमाना चाहते हैं. गेंद इस पिच पर सही से नहीं आती है. दूसरी जगहों पर पिचें सपाट हैं. अगर हम वो (पिछले करीबी गेम) जीत जाते तो चीजें थोड़ी अलग होतीं. हमने बहुत अच्छा खेला, गेंदबाज साथ आए, बल्लेबाजों ने भी काम किया. उन्होंने ऋतिक शौकीन और कुमार कार्तिकेय सिंह की तारीफ की. ये दोनों हमेशा ही अच्छा करना चाहते हैं और ये दोनों कुछ अलग करना चाहते हैं, जिससे मैं इनके ऊपर भरोसा कर पाया.
मुंबई इंडियंस ने दर्ज की पहली जीत
आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हराकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पहली जीत दर्ज की. इससे पहले मुंबई को लगातार 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. मौजूदा सीजन में मुंबई प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो गई है. सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मुंबई ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है.
Bondi Beach shooting victims remembered in heartbreaking family tributes
NEWYou can now listen to Fox News articles! The families of seven victims of Sunday’s fatal Bondi Beach…

