Uttar Pradesh

हाथरस: दो सगे भाइयों ने किशोरी से किया गैंगरेप, एफआईआर के बाद दोनों गिरफ्तार



हाथरस. यूपी के हाथरस जिले में दुकान से सामान लेने गई 13 वर्षीय किशोरी को 2 युवक बहला फुसलाकर अपने घर ले गए. दोनों युवकों ने किशोरी के साथ गैंगरेप जैसी बड़ी घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने पीड़ित किशोरी की मां की तहरीर पर दोनों सगे भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पीड़ित किशोरी का डॉक्टरी परीक्षण कराया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
कस्बा पुरदिलनगर निवासी पीड़िता किशोरी की मां ने रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा है कि गुरुवार की सुबह 9 बजे करीब उसकी 13 वर्षीय पुत्री सामान लेने के लिए दुकान पर गई थी. उसी दौरान युवक किशोरी को रास्ते से अपनी बातों में बहला फुसलाकर अपने घर ले गया. जहां उसने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. किशोरी की तलाश करते हुए उसकी मां आरोपी के घर पहुंची, जहां आरोपी के भाई ने उसके ऊपर तमंचा तान कर धमकाया.
आरोपी ने गालियां देते हुए कहा कि मामले की कोई रिपोर्ट दर्ज कराई तो उसे व पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा. पीड़िता की मां ने इसका विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी. इसके बाद रोते बिलखते पीड़िता ने अपनी मां को बताया कि दोनों भाई चार पांच दिन से उसके साथ दुष्कर्म कर रहे हैं.
रिपोर्ट में जसवंत उर्फ छोटू व सौरभ पुत्रगण कृष्णकांत निवासी पुरदिलनगर को नामजद किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध पोस्को एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने में जुट गई है. वहीं पुलिस ने पीड़िता किशोरी को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Hathras crime news, UP newsFIRST PUBLISHED : April 30, 2022, 23:41 IST



Source link

You Missed

Julio Cesar Soto Renteria
HollywoodNov 5, 2025

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया लॉस एंजिल्स डांस सीन में रेग्गेटोन ला रहे हैं – हॉलीवुड लाइफ

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया, मेक्सिको सिटी के एक नृतक और नृत्य निर्देशक हैं, जो लॉस एंजिल्स के पेशेवर…

authorimg
2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top