Uttar Pradesh

मुंबई हीरा चोरी मामले में बागपत से सर्राफा व्यापारी को पुलिस ने उठाया, जानें पूरा मामला



बागपत. मुंबई पुलिस ने बागपत के बड़ौत में दबिश देकर एक सर्राफ व्यपारी को गिरफ्तार किया है. मुंबई टीम को गाइड कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि 2019 में मुंबई में करोड़ों रुपए के हीरों की चोरी हुई थी, जिसमें जांच के दौरान हीरों के बड़ौत में बेचने की बात सामने आई. उसी आरोपी को लेकर आज पुलिस बडौत पहुंची जहां दबिश देते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस व्यपारी को गिरफ्तार कर मुंबई लेकर रवाना हो गई है. जहां व्यपारी से गहन पूछताछ की जाएगी और उसके बाद करोड़ों रुपए की हीरे चोरी मामले से पर्दा उठेगा.
दरअसल, यह मामला ढाई करोड़ रुपये कीमत के हीरों से जुड़ा है. यह चोरी 2019 में महाराष्ट्र के मुंबई में हुई बताई गई है. चोरी के इन हीरों की खपत और कहीं नहीं बल्कि जनपद बागपत के बड़ौत में हुई. मुंबई पुलिस इस मामले का खुलासा करने और आरोपियों की धरपकड़ के लिए तार जोड़ते हुए बड़ौत आ पहुंची. पिछले 20 दिनों से मुंबई पुलिस बड़ौत में डेरा जमाए हुई थी.
पुलिस की कार्रवाई से सर्राफा में हड़कंपशनिवार को जाकर मुम्बई पुलिस ने एक सर्राफा व्यापारी को धर दबोच ​लिया. मुंबई पुलिस की इस रेड से पूरे जनपद के सर्राफ़ाओं में हड़कम्प मच गया. मुंबई पुलिस अपने साथ बिहार के एक अन्य आरोपी सर्राफा व्यापारी रविन्द्र को भी साथ लिए हुए थी. मुंबई के असिस्टेंट कमिश्नर रूपमते के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी इस मिशन में शामिल थे.
बड़ौत के तीन सर्राफा व्यापारी पूरे प्रकरण में शामिलबड़ौत के तीन सर्राफा व्यापारी इस पूरे प्रकरण में शामिल बताए गए हैं. बड़ौत से एक आरोपी संजय जैन उर्फ टाटली को हिरासत में लिया गया है. जबकि दो अन्य सर्राफा व्यापारी फरार बताए गए हैं.  मुंबई पुलिस की इस कार्रवाई के बाद व्यापारियों में हड़कंप दिखा है. पुलिस इस मामले को लेकर लगातार पूछताछ कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Baghpat news, Mumbai police, UP newsFIRST PUBLISHED : May 01, 2022, 00:05 IST



Source link

You Missed

Julio Cesar Soto Renteria
HollywoodNov 5, 2025

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया लॉस एंजिल्स डांस सीन में रेग्गेटोन ला रहे हैं – हॉलीवुड लाइफ

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया, मेक्सिको सिटी के एक नृतक और नृत्य निर्देशक हैं, जो लॉस एंजिल्स के पेशेवर…

authorimg
2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top