Uttar Pradesh

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बड़ा बयान, बोले- मुसलमानों एक हो जाओ, ये मदद का वक्त है



संभल. अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के संभल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Burke) का एक अजीबोगरीब वायरल वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सपा सांसद यह कहते नजर आ रहे हैं कि मुसलमानों एक हो जाओ. इस समय मदद का वक्त है. डकैती डालकर एक दूसरे की जेबें खाली मत करो बल्कि एक दूसरे की मदद करो. वीडियो में वे कह रहे हैं कि ये देश हमारा है. हम इस देश में ही रहेंगे. देश की खिदमत कर देश को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे.
वायरल वीडियो बीते शुक्रवार का बताया जा रहा है जो संभल की ही जामा मस्जिद में जुमा अलविदा की नमाज के दौरान हुई चर्चा का है. बर्क अपने अजीबोगरीब बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं और इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह कहते दिखाई दे रहे हैं कि मुसलमानों एक हो जाओ. इस समय मदद का वक्त है. डकैती डालकर एक दूसरे की जेबें खाली मत करो बल्कि एक दूसरे की मदद करो. 70 साल की सियासत में हमेशा अपने भाइयों और कौम के लिए काम किया है. जब तक मरूंगा नहीं अपने भाइयों और कौम के लिए काम करता रहूंगा.

समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क यह भी कहते हैं नजर आ रहे हैं हम इस देश के हैं. हम इस देश में ही रहेंगे और देश की खिदमत कर देश को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे. सपा सांसद नमाजियों को नसीहत देकर यह भी कह रहे हैं अपने शहर और मुल्क को सुंदर बनाने के आपसी भाई चारे के साथ रहें.

दरअसल समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क अभी सप्ताह भर पूर्व जामा मस्जिद को लेकर विवादित बयान दिया था. जुमा अलविदा और आगामी ईद के त्यौहार पर नमाज अदा करने के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की थी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Samajwadi party, Sambhal News, Shafiqur Rahman Burke, UP newsFIRST PUBLISHED : April 30, 2022, 17:38 IST



Source link

You Missed

Lion Cub Dies at Vizag Zoo Park
Top StoriesDec 22, 2025

Lion Cub Dies at Vizag Zoo Park

Visakhapatnam: Indira Gandhi Zoological Park (IGZP) has announced the death of a female lion cub, aged approximately 83…

Scroll to Top