Sports

अब T20 WC से खाली हाथ नहीं लौटेगी टीम इंडिया, घातक फॉर्म में लौटा रोहित का ये मैच विनर| Hindi News



IPL 2022: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) का 15वां सीजन इस वक्त धमाकेदार अंदाज में खेला जा रहा है. हर बार का तरह इस साल भी दुनियाभर के खिलाड़ी तूफान मचा रहे हैं. भारतीय टीम के सेलेक्टर्स की भी आईपीएल पर नजरें टिकी होंगी. खासकर आगामी साउथ अफ्रीका सीरीज (South Africa series) और टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए सेलेक्टर्स को एक अच्छी टीम तैयार करनी है. लेकिन भारतीय क्रिकेट के लिए एक अच्छी खबर ये है कि टीम का एक जादुई स्पिनर फिर से अपने घातक फॉर्म में वापसी कर चुका है. 
फिर तगड़ी फॉर्म में लौटा ये खिलाड़ी
जिस खिलाड़ी की बात हम अपनी इस रिपोर्ट में कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) हैं. इस खतरनाक स्पिनर ने आईपीएल में धमाल मचा दिया है. कुलदीप 8 मैचों में 17 विकेट लेकर पर्पल कैप लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. इस गेंदबाज को भारतीय टीम से तो बाहर कर ही दिया गया था, लेकिन इसके अलावा आईपीएल में भी कुलदीप को उनकी टीम भाव नहीं देती थी. लेकिन अब ये खिलाड़ी वापसी करने के लिए एकदम तैयार है. 
सेलेक्टर्स करते रहे नजरअंदाज 
आखिरी बार फरवरी 2022 में वनडे और टी20 खेलने वाले कुलदीप (Kuldeep Yadav) को सेलेक्टर्स ने उनके खराब फॉर्म के बाद नजरअंदाज कर दिया था. उन्हें 2021 में खरीदने वाली राजस्थान रॉयल्स ने भी रिटेन नहीं किया था. हालांकि, उन्हें तब बढ़ावा मिला जब दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये में चुना. जाहिर तौर पर खिलाड़ियों में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कुछ अतिरिक्त प्रेरणा थी. कानपुर के 27 वर्षीय स्पिनर ने गेंद से प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिससे बल्लेबाजों के लिए उन्हें गुगली को पढ़ना आसान नहीं लग रहा है. नतीजा यह हुआ कि गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने जिन तीन ओवरों में गेंदबाजी की, कुलदीप ने केवल एक चौका दिया.
वर्ल्ड कप के लिए भी उम्मीदें
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) से अब एक बार फिर उम्मीदें की जा रही हैं कि वो टीम इंडिया के लिए जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे. कुलदीप को हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2021 में नहीं चुना गया था, नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के पहले ही दौर में बाहर हो गई. लेकिन इस साल कप्तान रोहित शर्मा अपने इस जाबांज को टीम में जरूर चुनेंगे और टीम इंडिया फिर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत लाएगी. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है.  



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 24, 2025

बच्चों के लिए मौज तो शिक्षकों के लिए आफत, चंदौली में आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी, जानें अब कब खुलेगा

Last Updated:December 23, 2025, 20:11 ISTSchools closed in Chandauli: चंदौली जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित…

Scroll to Top