Uttar Pradesh News Live Updates: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में स्थित बारा गांव में पाकिस्तान के नागरिकों के नाम पर ज़मीन दर्ज़ होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में कानपुर देहात क्षेत्र की डीएम नेहा जैन ने बताया, ‘शत्रु संपत्ति से संबंधित बहुत से क़ानून हैं, इनका विधिवत परीक्षण होता है.’ उन्होंने कहा, ‘संज्ञान में आया है कि इस गांव में कुछ खतौनियां ऐसी हैं, जिनमें प्रतीत हो रहा है कि काश्तकारों के नाम के आगे पाकिस्तान भी लिखा है. इसमें हम लोग लेखपाल से विधिवत परीक्षण कराएंगे. यदि संपत्ति खाली है तो शत्रु संपत्ति घोषित होनी चाहिए, उसके लिए हम प्रस्ताव भेजेंगे.’अधिक पढ़ें …
Source link
AI Must Be Made Reliable And Understandable, Say Experts
Hyderabad: Artificial intelligence systems can no longer be treated as black boxes and must be able to reason,…

