Curly Hair Treatment: कर्ली बालों को मैनेज करना एक बेहद मुश्किल काम है. गर्मियों में इनकी देखभाल किसी चुनौती से कम नहीं होती. अगर आप भी कर्ली बालों की समस्या से परेशान हैं तो ये खबर आपके काम की है. इस खबर में आज हम आपके लिए होममेड नेचुरल हेयर सीरम लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आपके बाल बेहतर हो जाएंगे. खास बात ये है कि यह सीरम न सिर्फ नेचुरल है बल्कि बालों को मैनेज करने के लिए काफी उपयोगी है.
अगर आप अपने लुक को बेहतर बनाना चाहती हैं तो जोजोबा ऑयल से बना होममेड सीरम इस्तेमाल कर सकती हैं. आप घर में नेचुरल चीजों से बना जोजोबा ऑयल हेयर सीरम ट्राई कर सकती हैं. आइए नीचे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
कर्ली बालों के लिए सीरम बनाने का सामान
2 चम्मच जोजोबा ऑयल
1 छोटा कप एलोवेरा जैल
2 बड़े चम्मच नारियल तेल
3 बड़ा चम्मच गुलाब जल
1 चम्मच विटामिन ई ऑयल
इस तरह तैयार करें सीरम
सबसे पहले एक जार में एलोवेरा जेल डाल लें.
अब इसे अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें.
इसके बाद, इसे एक बाउल में निकालें.
फिर इसमें गुलाब जल, नारियल का तेल डालें.
अब विटामिन-ई ऑयल डालें और अच्छी तरह से मिला लें.
इसे फिर से स्मूथ होने तक इसे ब्लेंड करें.
अच्छी तरह पेस्ट तैयार होने पर ही इसे बंद करें.
इस पेस्ट को एक बोतल में डालें.
फिर इसमें 2 चम्मच जोजोबा ऑयल की डाल दें.
अब बोतल बंद करके सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें.
इस तरह कर्ली बालों के लिए के लिए होममेड हेयर सीरम तैयार है.
इस बात का रखें विशेष ध्यान
इस सीरम का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले बालों को साफ कर लें. फिर इसके बाद सीरम की एक या दो बूंदे लें और अपने बालों पर इसे अपनी उंगलियों से लगा लें.
सीरम से बालों को मिलने वाले फायदे
ये सीरम बालों को नमी देगा, जिससे बालों में इन्फेक्श नहीं होगा.
इसके इस्तेमाल से कर्ली बाल न सिर्फ हाइड्रेट रहेंगे बल्कि उनमें चमक भी आएगी.
इस सीरम में शामिल किए गए अन्य तेल बालों को रूखा नहीं होने देते.
इस सीरज में इस्तेमाल से बालों का झड़ना भी कम हो जाएगा.
जोजोबा तेल में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जो बालों के लिए इसे एक बेहतरीन हाइड्रेटिंग एजेंट बनाते हैं.
ये सीरम स्कैल्प की नमी को दूर करता है.
Skin Care Tips: 1 नारियल और शहद से बदल जाएगी चेहरे की रंगत, ये समस्याएं होंगी दूर, बस ऐसे करें इस्तेमाल
Disclaimer- इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
Punjab CM Mann urges Centre to reopen Kartarpur corridor, revive trade with Pakistan via Attari-Wagah route
CHANDIGARH: Punjab Chief Minister Bhagwant Mann today urged the Union Government to reopen the Kartarpur corridor and demanded…

