वाराणसी. काशी हिंदू विश्वविद्यालय में इफ्तार पार्टी को लेकर बवाल जारी है. विरोध जता रहे छात्रों ने कुलपति सुधीर जैन का पुतला फूंका, साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. लेकिन मामला यहीं नहीं रुका. छात्रों कुलपति आवास का गंगाजल से शुद्धिकरण किया और अपने सिर मुंडवा लिए. हालांकि इन विरोधों के साथ ही बीएचयू प्रशासन इफ्तार पार्टी को लेकर अपनी बात रख चुका है लेकिन पिछले तीन दिनों से छात्रों का बवाल जारी है. छात्र अब माफी मांगने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.अलग-अलग छात्र गुट कर रहे प्रदर्शनकाशी हिंदू विश्वविद्यालय में इफ्तार को लेकर लगातार तीन दिनों से विरोध प्रदर्शन जारी हैं. अलग-अलग छात्र गुट इफ्तार का विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं. इन्ही में से शुक्रवार की शाम दर्जनों की संख्या में छात्र घड़े में गंगाजल लेकर कुलपति आवास पहुंच गए और मंत्रोच्चारण करते हुए गेट पर उसका छिड़काव करने लगे. इसके साथ ही छात्रों ने वहां खड़े प्रोक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों पर भी गंगा जल का छिड़काव कर दिया. वहीं कुछ छात्रों ने उसी समय अपने सिर को भी कुलपति आवास के सामने मुंडवा लिया.नारेबाजी के साथ ही पोत दी दीवारेंविरोध कर रहे छात्रों ने बीएचयु वीसी गो बैक और इस्लामीकरण बन्द करो के नारे लगाए. विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि नई परम्परा के कारण बीएचयु में दीवारों पर विवादित नारे लिखे गए लेकिन उनकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई. अब विरोध कर रहे छात्र बीएचयू के कुलपति से इफ्तार पार्टी के लिए माफी की भी मांग कर रहे हैं. गौरतलब है कि 27 अप्रैल को वीसी सुधीर जैन विश्वविद्यालय के महिला महाविद्यालय में आयोजित इफ्तार में शामिल हुए थे. जिसके बाद ये बात कुछ छात्र गुटों को नागवार गुजरी और उन्होंने इसका कड़ा विरोध करना शुरू कर दिया. हालांकि विरोध होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा था कि ये आयोजन आपसी सौहार्द बढ़ाने के लिए किया गया. प्रशासन का कहना था कि ऐसे आयोजन पहले भी होते आए हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : April 29, 2022, 21:03 IST
Source link
अयोध्या के इस पार्क में लगाई गई कोरियन रानी की प्रतिमा, यहां से बहुत पुराना रिश्ता, जानें पूरा प्लान
Last Updated:December 23, 2025, 23:58 ISTQueen Ho Memorial Park Ayodhya : अयोध्या और दक्षिण कोरिया के ऐतिहासिक रिश्तों…

