नई दिल्ली: इस समय सारी दुनिया पर आईपीएल का खुमार छाया हुआ है. दर्शकों को रोज आईपीएल में रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. भारत के पूर्व बल्लेबाज और महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर हमेशा ही सुर्खियों में छाए रहते हैं. अब आईपीएल 2022 के बीच में ही उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को एक सलाह दी है.
गावस्कर ने दी ये सलाह
सुनील गावस्कर ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘वह सिर्फ ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो पारी का आगाज करके टीम को अच्छी शुरुआत दिलाए.’ उन्होंने कहा, ‘उसके पास सभी शॉट मौजूद हैं जिससे कि वह मैच को खत्म कर सके. इसलिए अगर वह 15वें-16वें ओवर तक खेलते हैं तो लखनऊ की टीम 200 का स्कोर खड़ा कर सकती है.’ गावस्कर ने कहा कि राहुल क्रीज पर कितना समय टिकते हैं यह लखनऊ के लिए नतीजे तय करेगा.
विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर हैं राहुल
सुनील गावस्कर ने आगे कहा, ‘राहुल किसी भी टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा है. वह पारी का आगाज करता है और उसे बल्लेबाजी के लिए 20 ओवर मिलते हैं. वह तेज गति से रन बनाता है. मुझे लगता है कि उसमें फिनिशर की भूमिका निभाने की भी क्षमता है.’ केएल राहुल विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर प्लेयर हैं. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सके.
हैदराबाद के खिलाफ खेली बड़ी पारी
केएल राहुल ने सनराजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार पारी खेली है. उन्होंने 50 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल है. उनकी कप्तानी में ही लखनऊ टीम ने चार बार के चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की थी. केएल राहुल आईपीएल में कप्तान के तौर पर निखर रहे हैं. वह भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेलते हैं. IPL के 96 मैचों में 3313 रन बनाए हैं.महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर चाहते हैं कि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के कप्तान लोकेश राहुल 16वें ओवर तक बल्लेबाजी करने का प्रयास करें, जिससे उनकी टीम हमेशा बड़ा स्कोर बनाने की दौड़ में बनी रहेगी.
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…