Sports

IPL 2022 Punjab Kings Odean Smith vs Kolkata Knight Riders 30 Runs Over| IPL में ये घातक खिलाड़ी 1 मैच में ही बना हीरो से विलेन, बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड



नई दिल्ली: आईपीएल में खिलाड़ियों के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करना काफी मुश्किल होता है. ये एक ऐसी लीग है जहां प्लेयर्स एक मैच में ही हीरो से विलेन बन जाते हैं. सीजन 15 का 8वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जिसने एक खिलाड़ी को हीरो से विलेन बना दिया है. इस घातक खिलाड़ी ने डेब्यू मैच में विस्फोटक पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था, लेकिन अगले ही मैच में ये खिलाड़ी टीम के लिए विलेन साबित हुआ.
ये खिलाड़ी बना हीरो से विलेन
पंजाब किंग्स ने इस सीजन में जीत के साथ शुरुआत की थी. सीजन के पहले मैच में डेब्यू करने वाले ऑडिन स्मिथ ने महज 8 गेंद में नाबाद 25 रनों की पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया था और टीम की जीत के हीरो बने थे. इस दौरान स्मिथ का स्ट्राइक रेट 312 का रहा, एक चौका जमाया और तीन छक्के जड़े. लेकिन ऑडिन स्मिथ के लिए अगला ही मैच किसी बुरे सपने की तरह साबित हुआ है. केकेआर के खिलाफ पंजाब की गेंदबाजी की सबसे कमोजर कड़ी स्मिथ ही साबित हुए. ऑडिन स्मिथ ने इस मैच में 1 ही ओवर में 30 रन खर्च कर दिए और टीम के लिए विलेन साबित हुए. 
IPL 2022 का शर्मनाक रिकॉर्ड
ऑडिन स्मिथ का ये महंगा ओवर उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी लिखकर गया है. स्मिथ ने केकेआर की पारी के 12वें ओवर में 30 रन खर्च किए थे. इस ओवर में चार छक्के और एक चौका लगा जिसके चलते स्मिथ ने 30 रन लुटा दिए. ऑडिन स्मिथ इसी के साथ अब आईपीएल 2022 में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. ये इस सीजन का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ, इससे पहले इस सीजन में शिवम दुबे और मोहम्मद सिराज ने एक ओवर में 25-25 रन दिए थे.
मेगा ऑक्शन में बने करोड़पति
आईपीएल के मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन ऑडिन स्मिथ को खरीदने को लेकर कई टीमों के बीच होड़ देखने को मिली और 1 करोड़ के बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को पंजाब किंग्स ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा. ऑडिन पहली बार ऑक्शन में शामिल हुए और करोड़ों में रकम हासिल करने में कामयाब रहे.
स्मिथ का इंटरनेशनल करियर
ऑडिन स्मिथ ने 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ पहला इंटरनेशनल टी20 मैच खेला था. ऑडिन ने वनडे में इसी साल ही आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. ऑडिन ने वेस्टइंडीज के लिए 10 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 53 रन बनाए हैं और 7 विकेट लिए हैं. वनडे में भी 5 मैचों में 144 रन बनाए हैं और 6 विकेट अपने नाम किए हैं. भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच फरवरी में खेली गई वनडे सीरीज में भी ऑडिन ने कमाल का प्रदर्शन किया था जिसके बाद उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. 



Source link

You Missed

PM Modi reaffirms call for Ukraine peace in birthday talks with Putin
Top StoriesSep 18, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन के जन्मदिन पर यूक्रेन शांति के लिए फिर से आह्वान किया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ जन्मदिन के फोन पर…

Education ministry directs schools to screen Chalo Jeete Hein, film on PM Modi’s early life
Top StoriesSep 18, 2025

शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों को प्रधानमंत्री मोदी के जीवन की कहानी पर आधारित फिल्म ‘चलो जीते हैं’ देखने के लिए निर्देशित किया है

नई दिल्ली: शिक्षा मंत्रालय ने सभी स्कूलों को 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक छात्रों के लिए फिल्म…

Scroll to Top