Uttar Pradesh

CM योगी ने संचारी रोग पखवारा का किया शुभारंभ, बोले- 40 वर्षों तक कुछ लोगों ने दिया सिर्फ आश्वासन!



सिद्धार्थनगर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शनिवार को सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवारा का शुभारंभ किया. इस अवसर पर सीएम योगी ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण एव दस्तक अभियान के 54 मोबाइल वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा. सीएम योगी ने कहा कि 40 वर्षों तक कुछ लोग केवल आश्वासन देते रहे, लेकिन वे इंसेफेलाइटिस को लेकर कुछ नहीं कर पाए. आदरणीय प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अंतर्विभागीय समन्वय एवं जन-सहयोग से हमारी सरकार ने मात्र 4-5 वर्षों में ही इंसेफेलाइटिस को पूरी तरह से नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त की है.
उन्होंने कहा कि हम लोगों के पूर्वज कहते थे- ‘रोग के उपचार से महत्वपूर्ण, बचाव है.‘ आज से आरंभ हो रहा यह जागरूकता अभियान इसी बचाव के प्रति लोगों को तैयार करने का माध्यम है. प्रदेश की जनता अगर स्वस्थ रहेगी, तभी प्रदेश आगे बढ़ेगा. कहा कि कोई भी ग्रामीण सरकारी योजनओं से वंचित नहीं रहेगा. उसे अप्रैल माह में तीन बार सरकारी राशन मिलेगा. सीएम योगी ने कहा कि गरीबों को योजनाओं का लाभ देना सरकार का काम है. सरकार इसमें पीछे नहीं है. सरकार हर गरीब को आवास आदि योजनाओं का लाभ दे रही है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के कारण राशन भी डबल मिल रहा है. कालानमक चावल की खुशबू पहले यहां थी, अब पूरी दुनियां में फैल चुकी है. इसके लिए एक जिला एक उत्पाद में इसका चयन हुआ.

40 वर्षों तक कुछ लोग केवल आश्वासन देते रहे, लेकिन वे इंसेफेलाइटिस को लेकर कुछ नहीं कर पाए।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अंतर्विभागीय समन्वय एवं जन-सहयोग से हमारी सरकार ने मात्र 4-5 वर्षों में ही इंसेफेलाइटिस को पूरी तरह से नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त की है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 2, 2022

आगे भी कालानमक के लिए शोध होते रहेंगे. बीमारी से मुक्ति के लिए हमने घर-घर शौचालय दिए. इसका प्रयोग करें. खुले में शौच न जाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य की सुविधायों में तेजी से वृद्धि हो रही है. गोल्डन कार्ड आप लोग बनवा लें. मुफ्त उपचार की सुविधा मिलेगी. हम कहीं गंदगी न होने दें. जल जमाव न हो. जिससे कोई बैक्टीरिया विकसित न हो सके. उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत सदस्य और प्रधानों को जुड़ना होगा. कोई पर्व होने से पहले सफाई पर ध्यान देते हैं. इसे जीवन का हिस्सा बनाएं. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ संचारी रोग नियंत्रण के सहयोगी विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने कई नौनिहालों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार किया.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bjp government, CM Yogi, CM Yogi Adityanath, Health Department, Siddharthnagar News, Yogi government



Source link

You Missed

MASH liver disease often goes undiagnosed until damage is done, experts say
HealthSep 21, 2025

मैश लीवर रोग अक्सर नुकसान होने से पहले ही अनजाने में छोड़ दिया जाता है, विशेषज्ञ कहते हैं।

वैज्ञानिक ने लिवर रोग के प्रतिकूलन की नई परीक्षा में साझा किया अरुण सान्याल, एमडी, वीसीयू स्ट्राविट्ज-सान्याल लिवर…

JK cement partners with forest department to tackle malnutrition in MP's Panna through Mahua laddus
Top StoriesSep 21, 2025

जेके सीमेंट ने मध्य प्रदेश के पन्ना में महुआ लड्डू के माध्यम से माल न्यूनता को दूर करने के लिए वन विभाग के साथ साझेदारी की है।

JK सीमेंट ने किया महुआ लड्डू के लिए स्थायी बाजार का निर्माण JK सीमेंट ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी…

Scroll to Top