Sports

IPL 2022 PBKS vs kkr ajinkya rahane career may over in ipl Andre Russell umesh yadav IPL 2022 punjab kings | IPL 2022: अपनी टीम के लिए सिरदर्द बन गया ये खिलाड़ी, टीम इंडिया के बाद अब खत्म होगा IPL करियर!



नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से तूफानी अंदाज में हरा दिया है. आईपीएल 2022 में केकेआर की ये दूसरी जीत है. केकेआर की जीत के बावजूद एक खिलाड़ी उनके लिए बड़ा सिरदर्द बना हुआ है. ये प्लेयर अपने बल्ले से कोई भी कमाल नहीं दिखा पा रहा है. टीम इंडिया से पहले ही ये स्टार खिलाड़ी बाहर है. ऐसे में अब इसके आईपीएल करियर पर भी खतरा नजर आ रहा है. 
सिरदर्द बना ये खिलाड़ी 
अजिंक्य रहाणे केकेआर के लिए बड़ा सिरदर्द बन गए हैं. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 11 गेंदों में 12 रन बनाए. जब टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, तब वह जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए. रहाणे की खराब फॉर्म का सिलसिला थम ही नहीं रहा है. आरसीबी के खिलाफ भी उन्होंने ओपनिंग करते हुए 10 गेंदों में 9 रन बनाए. ऐसे में वह केकेआर टीम के लिए उपयोगी साबित नहीं हो रहे हैं. अब शायद ही श्रेयस अय्यर उन्हें अगले मैच में ओपनिंग करने का मौका दें. 
खराब फॉर्म से जूझ रहा ये खिलाड़ी
स्टार क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2022 में अपने बल्ले से कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं. वह रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. रन बनाना तो दूर वह क्रीज पर टिक ही नहीं पा रहे हैं. अजिंक्य रहाणे को श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई थी. सभी ये सोच रहे थे कि अजिंक्य रहाणे आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया में जगह वापस पा लेंगे, लेकिन ऐसा करने में वो बिल्कुल नाकाम साबित हो रहे हैं. 
आईपीएल 2021 में भी रहे थे फ्लॉप 
अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स टीम में शामिल थे, जहां उन्हें सिर्फ दो ही मैच खेलने का मौका मिला था. इसमें भी वह कोई भी कमाल का खेल नहीं दिखा पाए थे और उनके बल्ले से 8 रन ही निकले थे. वहीं, 2020 के सीजन में 9 मैच खेलकर 14.12 की औसत से उन्होंने कुल 113 रन बनाए थे.
खतरे में पड़ा आईपीएल करियर 
कभी अजिंक्य रहाणे भारतीय टेस्ट टीम की बल्लेबाजी की मजबूत नींव हुआ करते थे. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए थे, लेकिन खराब फॉर्म की वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और उनसे उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी छीन ली गई. अब वह आईपीएल 2022 में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया में उनकी वापसी के चांस कम ही नजर आ रहे हैं. वहीं, उनके आईपीएल करियर पर भी पावरब्रेक लगते हुए दिखाई दे रहे हैं. दुनिया के सबसे बड़े टी20 लीग आईपीएल में अजिंक्य रहाणे ने 153 मुकाबले खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 31.53 की औसत और 121 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 3941 रन बनाए हैं.  



Source link

You Missed

Mumbai BJP chief reacts to Zohran Mamdani’s NYC win, warns against a ‘Khan’ becoming Mumbai mayor
Top StoriesNov 5, 2025

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष ने ज़ोहरान मामदानी की न्यूयॉर्क शहर जीत के जवाब में दिया, ‘खान’ मुंबई महापौर बनने से खतरा

मुंबई भाजप के नव नियुक्त अध्यक्ष अमित सतम ने न्यूयॉर्क शहर में ज़ोहरन मामदानी की ऐतिहासिक मेयर चुनाव…

Centre withdraws notice dissolving Senate and Syndicate of Panjab University
Top StoriesNov 5, 2025

केंद्र ने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने के नोटिस को वापस लिया है

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने 143 साल पुराने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को समाप्त करने और उन्हें…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

पिलीबित न्यूज़ : कार्तिक पूर्णिमा ये कैसा मजाक? देवहा नदी में 9 नालों का पानी… आस्था की डुबकी लगा रहे श्रद्धालु

पीलीभीत में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के पावन अवसर पर जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे, वहीं देवहा…

Scroll to Top