Sports

Delhi Capitals Khaleel Ahmed Says He Can Serve India For 10 12 Years | टीम इंडिया के लिए 10-12 साल और खेलेगा ये गेंदबाज! अपनी रफ्तार से मचाता है कहर



नई दिल्ली: आईपीएल ने कई युवा खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खोले हैं. यहां हर साल कई युवा खिलाड़ी अपने खेल से सभी का दिल जीतते हैं और टीम इंडिया में जगह बनाते हैं. इस बार भी कई युवा खिलाड़ी अपने खेल से सभी को हैरान कर रहे हैं. आईपीएल की शुरुआत में ही दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज ने भी बड़ा बयान दिया है. इस खिलाड़ी ने भी आईपीएल में खेलने के बाद ही टीम इंडिया में जगह बनाई थी लेकिन काफी समय से इस खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं मिली है.
टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरी तैयारी
दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार मेगा ऑक्शन में युवा पेसर खलील अहमद पर दांव खेला था. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 5.25 करोड़ की भारी-भरकम कीमत में खरीदा था. आईपीएल से ही टीम इंडिया में जगह बनाने वाले खलील एक बार फिर इस सीजन में अपने खेल के दम पर टीम में जगह बनाना चाहते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया से इंटरव्यू में खलील अहमद ने कहा,’ सफेद और लाल गेंद दोनों में मैंने काफी मेहनत की है. मैं अब अच्छे शेप में हूं. अब मैं काफी बेहतर गेंदबाज हूं, स्विंग पर मैंने काम किया है और 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार गेंदबाजी कर रहा हूं. मुझे लगता है कि मैं 10-12 साल तक भारत की सेवा कर सकता हूं और मैं मैदान पर जाने के लिए उतावला हूं.’ खलील ने नवम्बर 2019 से अब तक भारत के लिए कोई भी मुकाबला नहीं खेला है.
दिल्ली को पहले खिताब की तलाश
दिल्ली कैपिटल्स को अब भी अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश है. दिल्ली उन टीमों में शामिल है जिनको खिताबी जीत अब तक नहीं मिली है. दिल्ली की टीम पिछले दो सीजन से बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रही है लेकिन टीम खिताब जीतने में नाकाम रही है. खलील अहमद ने टीम के खेल पर कहा,’ मुझे विश्वास है कि दिल्ली कैपिटल्स इस बार अपना पहला खिताब जीतेगी. ऋषभ एक प्रतिभाशाली कप्तान हैं और दिल्ली के लिए वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. मुझे यकीन है कि ऋषभ दिल्ली को आईपीएल में पहली खिताबी जीत दिलाएंगे.’ खलील साल 2016 में अंडर -19 विश्व कप मे ऋषभ पंत वाली टीम का हिस्सा थे. ये दोनों खिलाड़ी साथ खेले थे.
खलील का आईपीएल में प्रदर्शन
राजस्थान के तेज गेंदबाज खलील अहमद का प्रदर्शन आईपीएल में काफी शानदार रहा है. खलील ने अब तक आईपीएल में 25 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 34 विकेट हैं. खलील आईपीएल में 8.6 की इकोनॉमी से रन खर्च करते हैं. दिल्ली कैपिटल्स के लिए चुने जाने से पहले खलील लीग में चार सीजन के लिए हैदराबाद टीम से खेले थे. इस सीजन के पहले मैच में खलील ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ तिलक वर्मा और टिम डेविड के रूप में 2 विकेट हासिल किए.
टीम इंडिया में भी मिला मौका
खलील अहमद ने 2018 में हांगकांग के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था, खलील ने भारत के लिए कुल 25 मैच खेले हैं. उन्होंने 14 टी20 मैचों में भारत के लिए 13 विकेट लिए हैं और 8.83 की इकोनॉमी से रन दिए हैं. वहीं, 11 वनडे मुकाबलों में 5.81 की इकोनॉमी से 15 विकेट लिए हैं. खलील ने नवम्बर 2019 के बाद से भारत के लिए कोई भी मैच नहीं खेला है.



Source link

You Missed

Mission Shakti-5.0 launched as CM Yogi says women’s dignity priority for UP government
Top StoriesSep 21, 2025

मिशन शक्ति-५.० का शुभारंभ, सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के लिए महिलाओं की गरिमा प्राथमिकता है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिलाओं की भर्ती शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में भी…

15 साल का दरिंदा: मां से रंजिश में 4 साल के मासूम को खाई में धकेला, पत्थर से..
Uttar PradeshSep 21, 2025

टीचिंग एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) अनिवार्यता के विरोध में शिक्षक संगठनों का प्रदर्शन तेज हो रहा है।

अमेठी में सरकारी शिक्षक टीईटी अनिवार्यता के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं अमेठी में सरकारी शिक्षकों ने…

Scroll to Top