नई दिल्ली: उमेश यादव की उम्दा गेंदबाजी के बाद आंद्रे रसेल के तूफानी अर्धशतक से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. पंजाब किंग्स के 138 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की ओर से आंद्रे रसेल ने 31 गेंद में आठ छक्कों और दो चौकों की मदद से नाबाद 70 रन की पारी खेली. सैम बिलिंग्स के साथ रसेल ने पांचवें विकेट के लिए 90 रन की अटूट साझेदारी की. इसकी बदौलत 14.3 ओवर में चार विकेट पर 141 रन बनाकर KKR ने आसान जीत हासिल की. कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 26 रन बनाए.
केकेआर ने जीता मुकाबला
पंजाब किंग्स की ओर से राहुल चाहर ने चार ओवर में सिर्फ 13 रन देकर दो विकेट चटकाए लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए. उमेश (23 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने पंजाब की टीम 18.2 ओवर में 137 रन पर सिमट गई थी. टिम साउथी (36 रन देकर दो विकेट) ने भी उनका अच्छा साथ निभाते हुए दो विकेट चटकाए. पंजाब किंग्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी उसके शीर्ष स्कोरर भानुका राजपक्षे (31) और शिखर धवन (16) के बीच दूसरे विकेट के लिए 41 रन की रही. राजपक्षे के अलावा कागिसो रबादा (25) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए.
रसेल ने किया कमाल
लक्ष्य का पीछा करने उतरे केकेआर की शुरुआत भी खराब रही और टीम ने सातवें ओवर में 51 रन तक ही चार विकेट गंवा दिए लेकिन इसके बाद रसेल ने अकेले दम पर मैच का रुख बदल दिया. अजिंक्य रहाणे ने अर्शदीप के पहले ओवर में दो चौकों के साथ शुरुआत की लेकिन कागिसो रबादा के अगले ओवर में ओडियन स्मिथ ने शॉर्ट थर्ड मैन पर उनका शानदार कैच लपका. उन्होंने 12 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर भी तीन रन बनाने के बाद स्मिथ की गेंद पर हरप्रीत बरार को कैच दे बैठे. कप्तान श्रेयस अय्यर (26) लेग स्पिनर राहुल चाहर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को हवा में लहराकर रबादा को कैच दे बैठे. चाहर ने एक गेंद बाद नितीश राणा (00) को आउट करके केकेआर को चौथा झटका दिया. चाहर का यह ओवर मेडन रहा.
बल्ले से उड़ाए लंबे छक्के
रसेल ने बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत पर दो छक्कों के साथ रन गति में इजाफा किया. टीम ने 10 ओवर में चार विकेट पर 73 रन बनाए. रसेल ने स्मिथ के ओवर में चौका और तीन छक्के जड़कर केकेआर का पलड़ा भारी किया और 12वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. बिलिंग्स ने भी छक्का जड़ा जिससे ओवर में 30 रन बने. केकेआर को अंतिम आठ ओवर में सिर्फ 29 रन की दरकार थी. रसेल ने अर्शदीप पर चौके के साथ सिर्फ 26 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. रसेल ने लियाम लिविंगस्टोन पर लगातार दो छक्कों के साथ केकेआर को लक्ष्य तक पहुंचाया.
ED raids over 40 locations in Jharkhand and West Bengal against coal mafia
Raids are also being conducted at the locations of coal traders, Binod Mahato and Sunny Keshari.The ED team…

