Sports

IPL 2022 Lucknow Super Giants Evin Lewis Hit Fastest Half Century Of This Session | IPL 2022 की सबसे तेज फिफ्टी ठोक इस बल्लेबाज ने मचाई सनसनी, चौके-छक्कों की हुई बारिश



नई दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पहली जीत दर्ज की है. इससे पहले टीम को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. लखनऊ के बल्लेबाजों ने चेन्नई के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 211 रनों के लक्ष्य को भी छोटा बना दिया. इस जीत में टीम के एक बल्लेबाज का सबसे बड़ा योगदान रहा क्योंकि इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2022 का सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया है.
IPL 2022 का सबसे तेज अर्धशतक
आईपीएल सीजन 15 में अभी तक बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है. चेन्नई और लखनऊ के मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. 211 रनों पीछा करते हुए लखनऊ के बल्लेबाजों ने बहुत तेज गति से बल्लेबाजी की. इस मैच में लखनऊ के विस्फोटक बल्लेबाज एविन लेविस ने गुरुवार को आईपीएल 2022 का सबसे तेज अर्धशतक लगाया. एविन लेविस ने इस मैच में 23 गेंदों पर 6 चौके और तीन छक्कों की मदद से 55 रनों की नाबाद पारी खेली. एविन लेविस ने संजू सैमसन और रॉबिन उथप्पा को पछाड़ा. इन दोनों खिलाड़ियों ने इस सीजन में 25-25 गेंदों पर अर्धशतक लगाया है.
टीम के लिए खेली मैच विनिंग पारी
एविन लेविस तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते है. इस मैच में टीम को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जरूरत भी थी और लेविस ने ऐसा ही किया. एविन लेविस ने इस शानदार पारी के बाद कहा,’ ये बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी पिच थी, एक बार जब आप मैदान के अंदर आ जाते हैं तो आप खुलकर स्कोर कर सकते हैं. मैंने सिर्फ अपनी ताकत और क्षमता का समर्थन किया. मैं बस इसे सरल रखने की कोशिश करता हूं और टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं.’ लेविस ने इससे पहले गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में 9 गेंदों पर 10 रन की पारी खेली थी.
रॉबिन उथप्पा​ ने भी तेज अर्धशतक
इस मैच में सीएसके के लिए पारी की शुरुआत स्टार बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा करने आए और पुराने अवतार में बल्लेबाजी करते दिखे. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 25 बॉल में फिफ्टी जड़ दी. उथप्पा ने 27 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए. इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 185.19 का रहा. उथप्पा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में अब आठवें नंबर पर आ गए हैं. उथप्पा ने 195 आईपीएल मैचों में 28.07 की औसत से 4800 बना लिए हैं, इसमें 26 अर्धशतक भी शामिल हैं. 
आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टीखिलाड़ी                      गेंद               vs टीमकेएल राहुल              14 गेंद         दिल्ली कैपिटल्सयूसुफ पठान             15 गेंद         सनराइजर्स हैदराबादसुनील नरेन              15 गेंद         रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरसुरेश रैना                16 गेंद          पंजाब किंग्स ईशान किशन           16 गेंद          सनराइजर्स हैदराबाद



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top