Sports

जडेजा झेल रहे धोनी की गलती की सजा! माही के इस फैसले के चलते हाथ से निकल गया था मैच| Hindi News



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 धमाकेदार अंदाज में खेला जा रहा है. इस लीग के पहले 7 मुकाबले बेहद कांटे के रहे और हर एक टीम अपना जी-जान लगाकर खेल रही है. ऐसा ही एक मुकाबला गुरुवार को सीएसके और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भी देखने को मिला. जहां लखनऊ की टीम ने अंतिम ओवर में सीएसके को 6 विकेट से मात दे दी. इस मैच के बाद सीएसके के कप्तान रवींद्र जडेजा को जमकर फटकार पड़ रही है. लेकिन असल में सीएसके ये मुकाबला पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक गलती की वजह से गंवा बैठी थी. 
जडेजा को मिली धोनी की गलती की सजा!
लखनऊ की टीम ने आखिरी दो ओवरों में जो कमाल दिखाया उसी के दम पर उन्होंने सीएसके के जबड़े से जीत छीन ली. इस जीत के हीरो घातक बल्लेबाज एविन लेविस रहे, जिन्होंने लास्ट दो ओवरों में चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी. जिस वक्त लेविस और आयुष बडोनी का बल्ला आग उगल रहा था उस वक्त कप्तान जडेजा बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे और फील्डिंग सेट करने और गेंदबाजी सौंपने का काम एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी को करते हुए देखा गया. लेकिन तभी धोनी से एक ऐसी गलती हो गई जिसकी सजा पूरी टीम को मिली.
धोनी का बेहद गलत फैसला
महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच के सबसे जरूरी और निर्णायक ओवर में शिवम दुबे को गेंद थमा दी. ये लखनऊ की पारी का 19वां ओवर था. इस ओवर से पहले धोनी शिवम दुबे से बात करते हुए भी नजर आ रहे थे. दुबे के इस ओवर में लेविस और आयुष ने 25 रन ठोक दिए. जिससे लखनऊ की जीत लगभग सुनिश्चित हो ही गई थी. दुबे को ये ओवर देने का फैसला धोनी का ही था, लेकिन इसके लिए जिम्मेदार जडेजा को माना जा रहा. 
सीएसके को मिली हार
आईपीएल 2022 के 7वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. ये सीएसके की लगातार दूसरी हार है. बेहद कांटे के मैच में लखनऊ ने सीएसके के 211 रनों के टारगेट को चेज कर लिया. इस मैच के हीरो लखनऊ के बल्लेबाज एविन लेविस रहे, जिन्होंने चौकों-छक्कों की मदद से मैच की सूरत ही बदल कर रख दी.   
लेविस और आयुष का कमाल
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस मैच में कमाल का रहा. लखनऊ की ओर से हीरो एविन लेविस ने नाबाद 55 रन बना दिए. उन्होंने ऐसा करने के लिए सिर्फ 23 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके जड़े. इसके अलावा कप्तान केएल राहुल ने 40, क्विंटन डी कॉक ने 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वहीं युवा आयूष बडोनी ने 19 रन बनाए. इसके अलावा दीपक हुड्डा ने भी 13 रनों का योगदान दिया.  सीएसके की ओर से ड्वेन प्रीटोरियस ने 2 विकेट झटके. 



Source link

You Missed

Congress seeks Amit Shah's resignation over Red Fort blast; questions 'serious security lapses'
Top StoriesNov 12, 2025

कांग्रेस ने अमित शाह की इस्तीफे की मांग की रेड फोर्ट विस्फोट के बाद; ‘गंभीर सुरक्षा लापरवाहियों’ के सवाल उठाए

कांग्रेस ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है, जो कथित सुरक्षा…

IT raids in Gujarat expose small parties laundering crores through fake donations
Top StoriesNov 12, 2025

गुजरात में आयकर छापेमारी से छोटी पार्टियों के क्रोरों रुपये के फर्जी दान के माध्यम से धोखाधड़ी का पर्दाफाश हुआ

गुजरात में आयकर विभाग ने एक बड़े पैमाने पर अभियान की शुरुआत की है, जिसमें छोटे-छोटे राजनीतिक दलों…

6 साल, 15 टेंडर और अब भी सपना अधूरा…फाइलों के जाल में फंसी जोधपुर एलिवेटेड रोड
Uttar PradeshNov 12, 2025

खाना खाने के बाद पेट में गैस या एसिडिटी? रसोई के ये मसाले देंगे तुरंत राहत, पेट की जलन में भी सहायक – उत्तर प्रदेश समाचार

गैस और एसिडिटी की परेशानी ठंड-गर्म मौसम या भारी, मसालेदार भोजन के बाद आम हो जाती है. सही…

Ganesh Godiyal reappointed as Uttarakhand Congress chief ahead of 2027 Assembly polls
Top StoriesNov 12, 2025

उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में गणेश गोडियाल को 2027 विधानसभा चुनावों से पहले फिर से नियुक्त किया गया है।

उत्तराखंड में कांग्रेस के लिए बड़ा बदलाव, 2027 विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू देहरादून: कांग्रेस की उच्च कमान…

Scroll to Top