Sports

Chennai Super Kings Robin Uthappa Half Century Against Lucknow Super Giants IPL 2022 | CSK को मिला रोहित जैसा धाकड़ बल्लेबाज, 36 साल की उम्र में खेली विस्फोटक पारी



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 में चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत काफी खराब रही है. टीम ने इस सीजन में 2 मैच खेले हैं लेकिन अभी भी पहली जीत का इंतजार खत्म नहीं हुआ है. लखनऊ के खिलाफ गुरुवार (31 मार्च) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में भी चेन्नई को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले टीम को कोलकाता के खिलाफ हार मिली थी. सीएसके के लिए तो लीग का आगाज खराब हुआ है, लेकिन टीम के एक खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया है. ये बल्लेबाज 36 साल की उम्र में भी बड़े-बड़े शॉट्स खेल रहा है.
CSK को मिला 36 साल का धुरंधर
सीएसके की टीम आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीम में से एक है. लेकिन टीम को सीजन 15 में पहली जीत के लिए अभी और मेहनत करनी होगी. इस सीजन का 7वां मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में खूब रन देखने को मिले, मैच में सीएसके के लिए पारी की शुरुआत स्टार बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा करने आए और पुराने अवतार में बल्लेबाजी करते दिखे, उथप्पा 36 साल के हो चुके हैं. इस उम्र में भी उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 25 बॉल में फिफ्टी जड़ दी. उथप्पा ने 27 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए. इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 185.19 का रहा.
उथप्पा का आईपीएल करियर
रॉबिन उथप्पा पहले भी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, इस बार भी मेगा ऑक्शन में सीएसके ने उथप्पा को 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. उथप्पा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में अब आठवें नंबर पर आ गए हैं. उथप्पा ने 195 आईपीएल मैचों में 28.07 की औसत से 4800 बना लिए हैं, इसमें 26 अर्धशतक भी शामिल हैं. उथप्पा ने इस सीजन के पहले मैच में भी केकेआर के खिलाफ 21 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली थी, जिसमें उनके बल्ले से 2 चौके और 2 छक्के निकले थे.
चेन्नई की खराब शुरुआत
4 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ये आईपीएल की सबसे खराब शुरुआत है. चेन्नई की टीम आईपीएल इतिहास में पहली बार किसी सीजन के शुरुआती दो मैचों में हारी है. मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. चेन्नई ने 20 ओवर में सात विकेट पर 210 रन बनाए. ये स्कोर लखनऊ की टीम के सामने छोटा साबित हुआ. लखनऊ की टीम 19.3 ओवर में 211 रन बनाकर मैच जीत गई.  इस सीजन में दूसरी बार ऐसा हुआ है कि किसी टीम ने 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. 
लेविस ने लिखी CSK की हार
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ये आईपीएल की पहली जीत थी और मैच के हीरो एविन लेविस रहे. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए और सीएसके से जीत को दूर कर दिया. लेविस ने 23 गेंदों में 55 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और तीन छक्के शामिल थे. उनकी विस्फोटक पारी की वजह से ही उनको ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी मिला. लखनऊ की टीम ने 211 का लक्ष्य 4 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. लखनऊ के क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा 61 रनों की पारी खेली. 



Source link

You Missed

Cops seal area around car linked to terror module in Faridabad; man who parked it held
Top StoriesNov 13, 2025

फरीदाबाद में आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े कार के आसपास का इलाका पुलिस ने सील कर दिया है; जिस व्यक्ति ने उसे पार्क किया था वह गिरफ्तार हो गया है।

चंडीगढ़: पुलिस ने दिल्ली में हुए विस्फोट के संदिग्धों से जुड़े होने के लिए संदिग्ध रेड फोर्ड इकोस्पोर्ट…

Sri Sri Ravi Shankar meets Mirwaiz Umar Farooq in Srinagar; urges youth for peace, harmony
Top StoriesNov 13, 2025

श्री श्री रविशंकर ने श्रीनगर में मीरवाइज उमर फारूक से मुलाकात की; युवाओं से शांति और सामंजस्य की अपील की

श्रीनगर: स्वदेशी ज्ञान और जीवन शैली के संस्थापक आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के स्वामी श्री श्री रवि शंकर…

Scroll to Top