Sports

IPL 2022 Robin Uthappa hit half century against lucknow chennai super kings opener ms dhoni jadeja| CSK vs LSG: खत्म हुई कप्तान Ravindra Jadeja की टेंशन, CSK को मिला ये धाकड़ ओपनर



नई दिल्ली: IPL 2022 के सातवें मैच में इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आमने-सामने हैं. इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. चेन्नई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए. इसमें सबसे बड़ा योगदान सीएसके के एक स्टार खिलाड़ी का रहा है. 
सीएसके को मिला ये ओपनर 
लखनऊ के खिलाफ सीएसके के लिए डेवोन कॉनवे की जगह रॉबिन उथप्पा ओपनिंग करने उतरे थे. उन्होंने मैच में सीएसके की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए. उथप्पा ने 27 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था. उथप्पा ने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. उनकी बल्लेबाजी देखकर विरोधी टीम के गेंदबाजों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं. अब वह ऋतुराज गायकवाड़ के नए ओपनिंग पार्टनर बन गए हैं. उथप्पा जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. 
आईपीएल में पूरे किए 4800 रन 
रॉबिन उथप्पा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाते ही आईपीएल 4800 रन पूरे कर लिए हैं. रॉबिन उथप्पा ने पिछले साल सीएसके टीम को आईपीएल ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी. इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉबिन उथप्पा को 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. रॉबिन उथप्पा बड़ी पारी खेलने के लिए फेमस है. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो किसी भी विरोधी टीम को धराशाई कर सके. 
सीएसके ने बनाए 210 रन 
सीएसके के बल्लेबाजों ने मैच में कमाल का खेल दिखाया. सीएसके की पारी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. रॉबिन उथप्पा ने शानदार खेल का नजारा पेश किया. उन्होंने 27 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली. आखिरी ओवर्स में महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी धाकड़ बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया, उन्होंने 6 गेंदों में तूफानी अंदाज में 16 रन बनाए. लखनऊ की ओर से एंड्र्यू टाय, आवेश खान और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट झटके.   



Source link

You Missed

Free Tickets To Watch ANR’s Iconic Films On His 101st Birth Anniversary In theatres
Top StoriesSep 18, 2025

एएनआर की विरासत को सम्मानित करने के लिए उनके 101वें जन्मदिन पर उनकी ऐक्शन फिल्में मुफ्त में देखने का मौका

हैदराबाद: अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) के 101वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी दो सबसे प्रतिष्ठित फिल्में, डॉ. चकरवर्ती…

Scroll to Top