Sports

IPL 2022 Jonny Bairstow join punjab kings ipl 2022 england batsman arrives mumbai indian kkr Mayank Agarwal|IPL में वापस लौटा वर्ल्ड क्रिकेट का ये विस्फोटक बल्लेबाज, इस टीम की हो गई मौज



नई दिल्ली: सारी दुनिया पर इस समय क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल 2022 का खुमार छाया हुआ है. आईपीएल 2022 में रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 में अपना पहला मैच आरसीबी के खिलाफ 5 विकेट से जीता था. अब पंजाब किंग्स के साथ एक धाकड़ खिलाड़ी जुड़ गया है, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देता है. 
पंजाब के साथ जुड़ा ये खिलाड़ी 
पंजाब किंग्स के साथ इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो जुड़ गए हैं. बेयरस्टो के आने के बाद पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी बहुत ही मजबूत हो गई है. जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे. बेयरस्टो जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. पंजाब किंग्स को अपना दूसरा मैच 1 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है, लेकिन जॉनी बेयरस्टो इस मैच में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वह क्वारंटीन रहेंगे. वह 3 अप्रैल को होने वाले तीसरे मैच में खेल सकते हैं. 
पंजाब किंग्स ने शेयर की फोटो 
पंजाब किंग्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से जॉनी बेयरस्टो की एक फोटो शेयर की है, जिसमें ये प्लेयर हाथ में बैग लिए कैंप में एंट्री करते हुए दिखाई दे रहा है. जॉनी बेयरस्टो इससे पहले आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में पंजाब किंग्स ने बेयरस्टो को 6.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा था. उन्हें खरीदने के लिए कई टीमों ने बोली लगाई थी, लेकिन सफलता पंजाब के हाथ लगी थी. 
Lookin’ at Sadda Jonny, #SherSquad feeling all  #SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2022 #ਸਾਡਾਪੰਜਾਬ pic.twitter.com/HJHBztaoDj
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 31, 2022
आईपीएल में कूटे हैं खूब रन 
जॉनी बेयरस्टो ने आईपीएल में ढेरों रन बनाए हैं. उन्होंने दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग में 28 मुकाबले खेले हैं, जहां उन्होंने 1038 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम एक आतिशी शतक शामिल है. बेयरस्टो बहुत ही विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी पिच पर रन बना सकते हैं. 
पंजाब किंग्स के पास नया कप्तान 
इस बार पंजाब किंग्स की कमान मयंक अग्रवाल के हाथों में है. उनकी बल्लेबाजी में बहुत ही गहराई नजर आ रही है. उनके पास शिखर धवन, शाहरुख खान और ओडियन स्मिथ जैसे बल्लेबाज हैं, जो कभी भी मैच का पासा पलट सकते हैं. पंजाब किंग्स की टीम बहुत ही संतुलित नजर आ रही है. ऐसे में इस बार वह खिताब जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है. 
आईपीएल 2022 के लिए पंजाब किंग्स की टीम 
मयंक अग्रवाल (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, संदीप शर्मा, बलतेज सिंह, कगिसो रबाडा, ऋतिक चटर्जी, शाहरुख़ खान, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, नाथन एलिस, प्रेरक मांकड, इशान पोरेल, राहुल चाहर, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत बरार, वैभव अरोड़ा, अंश पटेल, राज अंगद बावा, बेनी हॉवेल, शिखर धवन, ऋषि धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजापक्षे. 




Source link

You Missed

Shock and glee grip Chhattisgarh village as family brings back 'dead' man after burying wrong body
Top StoriesNov 6, 2025

छत्तीसगढ़ के गाँव में गलत शव को दफनाने के बाद ‘मृत’ व्यक्ति को वापस लाने से गाँव में हड़कंप मच गया।

सूरजपुर (छत्तीसगढ़): एक हफ्ते के भीतर, 25 वर्षीय पुरुषोत्तम के जीवन में एक अनोखा घटनाक्रम घटित हुआ। उनके…

Chinese astronauts stranded at Tiangong space station after debris strike
WorldnewsNov 6, 2025

चीनी अंतरिक्ष यात्री तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन पर फंस गए हैं जिसमें अवशेषों की टक्कर लग गई

चीन की अंतरिक्ष यान एजेंसी ने बुधवार को कहा कि चीन के तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन पर तीन सदस्यीय…

Scientists develop immune system breakthrough for pancreatic cancer
HealthNov 6, 2025

वैज्ञानिकों ने पैंक्रियास कैंसर के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली का क्रांतिकारी परिवर्तन विकसित किया है

नई रिसर्च में पाया गया है कि पैनक्रियास कैंसर के इलाज के लिए एक नया एंटीबॉडी उपचार विकसित…

Scroll to Top