Sports

संन्यास के बावजूद भी एमएस धोनी का दबदबा बरकरार, अब इतनी बढ़ गई साल में कुल कमाई



रांची: इंटरेनशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी एमएस धोनी का दबदबा अब भी बरकरार है. दरअसल, संन्यास के बावजूद भी एमएस धोनी की सालाना आय पर कोई असर नहीं पड़ा है. बीते एक साल में उनकी आमदनी में लगभग 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. आयकर विभाग में उनकी ओर से जमा किया गया एडवांस टैक्स इसकी तस्दीक करता है, उन्होंने साल 2021-22 के लिए आयकर विभाग को बतौर एडवांस टैक्स 38 करोड़ रुपये का भुगतान किया है, जबकि पिछले साल यानी वर्ष 2020-21 में यह रकम 30 करोड़ के आसपास थी. 
संन्यास के बावजूद भी एमएस धोनी का दबदबा बरकरार
आयकर विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी इस साल भी झारखंड के सबसे बड़े इंडिविजुअल टैक्स पेयर रहे हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक, धोनी की ओर से जमा कराए गए 38 करोड़ के एडवांस टैक्स के आधार पर साल 2021-22 में उनकी आय लगभग 130 करोड़ के आसपास रहने की उम्मीद है. आयकर विभाग के आंकड़ों के मुताबिक धोनी ने जबसे इंटरनेशनल क्रिकेट के करियर की शुरूआत की, तभी से लगातार झारखंड में व्यक्तिगत श्रेणी में सबसे बड़े आयकर दाता हैं. 
अब इतनी बढ़ गई साल में कुल कमाई
साल 2019-20 में एमएस धोनी ने 28 करोड़ और इससे पहले 2018-19 में भी लगभग इतनी ही राशि आयकर के तौर पर चुकाई थी. इससे पहले उन्होंने 2017-18 में 12.17 करोड़ और 2016-17 में 10.93 करोड़ का इनकम टैक्स चुकाया था. जाहिर है, 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से बतौर प्लेयर दूरी बनाने के बावजूद धोनी बिजनेस की पिच पर भी शानदार पारी खेल रहे हैं.
आईपीएल से उनका नाता बरकरार
हालांकि क्रिकेटर के तौर पर आईपीएल से उनका नाता बरकरार है. पूर्व भारतीय कप्तान ने कई कंपनियों में निवेश किया है. स्पोर्ट्स वेयर, होम इंटीरियर की कंपनी होमलेन, पुरानी कारों की खरीद-बिक्री करनेवाली कंपनी कार्स 24, स्टार्टअप कंपनी खाताबुक, स्पोर्ट्स कंपनी रन एडम, क्रिकेट कोचिंग और ऑर्गेनिक फार्मिंग में भी उन्होंने निवेश किया है. रांची में वह लगभग 43 एकड़ भूमि में ऑर्गेनिक फार्मिंग करवाते हैं.



Source link

You Missed

Air India crash sole survivor battles severe PTSD after losing brother
WorldnewsNov 4, 2025

एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित बच्चा भाई को खोने के बाद गंभीर पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस से जूझ रहा है

न्यूयॉर्क, 12 जून 2025 – एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित शिकार, विश्वासखुमार रामेश ने बीबीसी न्यूज़…

anil mishra
Uttar PradeshNov 4, 2025

पंद्रह साल से नहीं छुई कैंची…..कौन हैं ये शख्स जिनकी मूंछें बनी हुई हैं सुल्तानपुर की पहचान? पढ़ें इनकी कहानी

कुछ लोगों का शौक इतना अनोखा होता है कि वही उनकी पहचान बन जाता है. सुल्तानपुर के एक…

Scroll to Top