Sports

एक ही छोर पर खड़े हो गए RCB के दोनों बल्लेबाज, फिर भी नहीं हुए OUT, ऐसे हुआ चमत्कार| Hindi News



नई दिल्ली: अगर दो बल्लेबाज क्रीज के एक ही छोर पर एक साथ खड़े हो जाएं और वह रन आउट होने से भी बच जाएं तो शायद आपको यकीन नहीं होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच बुधवार को खेले गए IPL मैच में एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां रन चुराने की कोशिश में RCB के दो बल्लेबाज क्रीज के एक ही छोर पर पहुंच गए. मजे की बात ये रही कि इसके बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के फील्डर्स उन्हें रन आउट करने में नाकाम रहे.
एक ही छोर पर खड़े हो गए RCB के दोनों बल्लेबाज
दरअसल, ये घटना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की पारी के 19वें ओवर में घटी थी. आरसीबी की पारी के दौरान वेंकटेश अय्यर 19वां ओवर करने आए थे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की पारी के 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ऑफ साइड में शॉट खेलकर एक रन लेना चाहते थे. रन चुराने के लिए उन्होंने दूसरे छोर पर खड़े हर्षल पटेल को कॉल भी दी, मगर अगले ही पल उन्हें लगा कि गेंद फील्डर के पास है और यह रन चुराना भारी पड़ सकता है. इसके बाद दिनेश कार्तिक ने हर्षल पटेल को रन लेने से इनकार किया, मगर तब तक देर हो गई थी. हर्षल पटेल आधा रास्ता तय कर चुके थे. ऐसे में दोनों ही बल्लेबाज एक ही छोर पर पहुंच गए.
#DK survives! pic.twitter.com/QmgA2ttvdR
— Sports Hustle (@SportsHustle3) March 30, 2022
ऐसे हुआ चमत्कार
ऑफ साइड में खड़े उस फील्डर ने सीधा थ्रो विकेट पर मारना चाहा, मगर वह चूक गए और कार्तिक को दूसरे छोर पर पहुंचने का समय मिल गया. कार्तिक ने तुरंत बॉलर्स एंड की ओर दौड़ लगाई और एक रन पूरा किया. कार्तिक को किस्मत का सहारा मिला और विकेटकीपर समेत कोई भी फील्डर बॉल को कलेक्ट नहीं कर सका, जिस वजह से एक ही एंड पर दोनों बल्लेबाजों के खड़े होने के बावजूद वे रन आउट होने से बच गए. अगर फील्डर यह थ्रो सीधा नॉन स्ट्राइकर एंड पर फेकता तो मैच पलट सकता था. आरसीबी के लिए इसके बाद इसी जोड़ी ने मैच को फिनिश किया और टीम को IPL 2022 में पहली जीत भी दिलाई. अब उसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
RCB को मिला किस्मत का साथ 
श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और आखिर में दिनेश कार्तिक के छक्के और चौके के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने IPL के रोमांचक मैच में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को तीन विकेट से हरा दिया. हसरंगा ने 10 करोड़ 75 लाख रुपये की अपनी कीमत को सही साबित करते हुए चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट लिए, जिसके दम पर RCB ने KKR को 128 रन पर समेट दिया. उनके अलावा आकाश दीप ने 3, हर्षल पटेल ने 2 और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया. जवाब में आरसीबी के लिए शेरफेन रदरफोर्ड (28), डेविड विली (18) और शाहबाज अहमद (27) ने उपयोगी पारियां खेलीं. आरसीबी ने 19.2 ओवर में सात विकेट पर 132 रन बनाए. इससे पहले टिम साउदी ने तीन और उमेश यादव ने दो विकेट लेकर उनके शीर्षक्रम को सस्ते में आउट कर दिया था. अनुज रावत खाता खोले बिना उमेश का शिकार हुए जबकि फाफ डु प्लेसी प्वाइंट में कैच दे बैठे. 
विराट कोहली 12 रन पर आउट
विराट कोहली भी 12 रन ही बना सके. इसके बाद विली और रदरफोर्ड ने 45 रन की साझेदारी की जिसे 11वें ओवर में सुनील नारायण ने तोड़ा. इसके बाद क्रीज पर आए शाहबाज अहमद ने आंद्रे रसेल को दो छक्के जड़े और इस ओवर में 15 रन देकर दबाव को कम किया. आखिरी पांच ओवर में आरसीबी को 36 रन चाहिए थे, तब शाहबाज ने चक्रवर्ती को एक छक्का जड़ा. इसी गेंदबाज ने हालांकि उन्हें पवेलियन भेजा. आरसीबी को आखिरी दो ओवर में 17 रन चाहिए थे. दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर की पहली दो गेंद पर एक छक्का और एक चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई.




Source link

You Missed

NDA government in Bihar uplifted women from shadow of helplessness, fear: Smriti Irani
Top StoriesNov 4, 2025

बिहार में एनडीए सरकार ने स्मृति ईरानी की देखरेख में महिलाओं को हेल्पलेसनेस और डर के घेरे से निकाला है।

बिहार में एनडीए सरकार ने महिलाओं को आत्महत्या के डर से मुक्ति दिलाई: स्मृति ईरानी पटना: भाजपा की…

US courts intervene to halt deportation of Indian-origin man wrongfully jailed for 43 years
Top StoriesNov 4, 2025

अमेरिकी अदालतें 43 वर्षों से जेल में बंद भारतीय मूल के व्यक्ति की गलत तरीके से गिरफ्तारी के कारण उसकी डिपोर्टेशन को रोकने के लिए हस्तक्षेप करती हैं

वेदम की डिपोर्टेशन की प्रक्रिया को अदालती हस्तक्षेप से कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। पिछले…

Scroll to Top