नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने बुधवार को खेले गए IPL मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आखिरी ओवर में 3 विकेट से हरा दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम जिसमें विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस जैसे धुरंधर शामिल हैं, उसे एक तगड़ा मैच फिनिशर मिल गया है, जिसने उसकी मैच फिनिश नहीं कर पाने की टेंशन दूर कर दी है.
कोहली की RCB को मिला धोनी जैसा मैच फिनिशर
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच फंस चुका था और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को एक धुरंधर ने अपने दम पर आखिरी ओवर में एक चौका और छक्का लगाकर जीत दिला दी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर 3 विकेट से जीत दर्ज कर आईपीएल 2022 की प्वॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोला है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रन बनाए थे. जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7 विकेट गंवाकर 132 रन बना लिए और ये मैच जीत लिया.
फंसे हुए मैच को इस धुरंधर ने अपने दम पर जिताया
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रनों की दरकार थी, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आंद्रे रसेल की पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका लगाकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को यह जीत दिलाई. मैच के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने दिनेश कार्तिक की तुलना चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से कर दी. फाफ डु प्लेसिस ने इस दौरान दिनेश कार्तिक को आखिरी ओवर में धोनी की तरह कूल भी बताया है.
डु प्लेसिस ने इस खिलाड़ी को धोनी जैसा कूल बताया
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने मैच जीतने के बाद कहा, ‘ हमें दिनेश कार्तिक का अनुभव भी काफी काम आया. वह अंतिम ओवरों में धोनी जैसे ही कूल हैं. छोटे स्कोर का पीछा करना उतना आसान भी नहीं होता है. आपको हमेशा सकारात्मक रहने की जरूरत होती है और आप मैच को जल्दी छोड़ भी नहीं सकते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की है. इस पिच पर सीम और बाउंस भी था. दो-तीन दिन पहले यहां दोनों पारियों में 200 के स्कोर बने और आज यह 120 बनाम 120 का मुकाबला था.’
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आखिरी ओवर में 7 रन चाहिए थे
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के लिए आखिरी ओवर में सात रन चाहिए थे. दिनेश कार्तिक ने पहली दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर टीम को जीत तक पहुंचाया. फाफ डु प्लेसिस ने कहा, ‘यह अच्छी जीत थी. छोटे स्कोर का पीछा करते समय सकारात्मक सोच के साथ उतरना चाहिए और इतने आखिर तक मैच नहीं जाना चाहिए था, लेकिन उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया.’
इस विकेट पर आज काफी सीम और उछाल थी
फाफ डु प्लेसिस ने कहा, ‘इस विकेट पर आज काफी सीम और उछाल थी. दो तीन दिन पहले यहां 200 बनाम 200 था, लेकिन आज 120 बनाम 120. हमें बेहतर ढंग से जीतना चाहिए था लेकिन जीत तो फिर जीत है.’ फाफ डु प्लेसिस ने कहा, ‘आखिर में डीके (कार्तिक) का अनुभव काम आया. वह आखिरी पांच ओवर में इतना शांत था, जैसे महेंद्र सिंह धोनी रहते हैं.’
CBI registers case against eight, including six PGIMER employees, in patient welfare grant scam
Medicines procured on paper were allegedly sold illegally in the open market. The Private Grant Cell at PGIMER…

