Uttar Pradesh

भूमि विवाद में बहा खून, सेना के जवान के परिवार पर जानलेवा हमला, 11 लोग गंभीर घायल



अमेठी. अमेठी में प्रशासनिक लापरवाही के कारण एक बार फिर बड़ी घटना सामने आई है. यहां भूमि विवाद में दबंगों ने सेना के जवान के परिवार पर लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया. दबंगों के हमले में जवान समेत 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दूसरे पक्ष के भी दो लोग घायल हुए हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी 11 घायलों को सुल्तानपुर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर हालत में डॉक्टरों ने 4 लोगों को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रिफर कर दिया है.
मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के दादरा पूरे रामदत्त मिश्र गांव का है. गांव के रहने वाले सेना में सूबेदार के पद पर तैनात जवान दीपक मिश्रा का पड़ोस के ही बाबूलाल से जमीनी विवाद चल रहा था. दीपक ने इसकी शिकायत अमेठी जिलाधिकारी से लेकर पुलिस के अधिकारियों से की, लेकिन कोई कार्यवाई नहीं हुई. बुधवार को दीपक का परिवार जब घर के बाहर बैठकर चाय पी रहा था, तभी लाठी डंडो और धारदार हथियार से लैस होकर बाबूलाल अपने साथियों के साथ पहुंचा और हमला कर दिया. अचानक हुए दबंगों के हमले से दीपक का पूरा परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से मुसाफिरखाना सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सभी को जिला अस्पताल सुल्तानपुर रफेर कर दिया. घायलों में दो लोगों को आर्मी के कमांड हॉस्पिटल तो वहीं 2 लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. बाकी सभी लोगों का इलाज चल रहा है.
जवान ने दो दिन पहले डीएम से की थी शिकायत
दो दिन पहले सोमवार को अपने पिता के साथ अमेठी डीएम से मिलने पहुंचे जवान ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि गांव के ही रहने वाले बाबूलाल और चंद्रिका प्रसाद शातिर किस्म के अपराधी हैं. उन्हें हत्या के आरोप में सात साल की सजा भी कोर्ट द्वारा सुनाई गई थी इस मामले में वह जमानत पर बाहर हैं. जमीनी विवाद मामले में साल 2019 में राजस्व टीम द्वारा जांच में खलिहान पर कब्जा सही पाए जाने पर 52,000 का जुर्माना भी किया गया था.
मारपीट में ये लोग हैं घायल
घटना में सूबेदार दीपक मिश्रा, प्रदुम्न मिश्रा पिता भागवत मिश्रा, मनीषा, सुभाष, पुष्कर और प्रिंस समेत तीन अन्य घायल हैं, जबकि दूसरे पक्ष से बाबूलाल घायल हैं. गंभीर रूप से घायल दीपक मिश्रा, प्रदुम्न मिश्रा और भागवत मिश्रा को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
घटना पर बोले अमेठी के एएसपी
पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे ने कहा कि 6 घायलों का सुल्तानपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि 4 लोगों ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा रहा है. गांव में पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है और गांव में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है. घटना में जो भी शामिल थे उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

आपके शहर से (अमेठी)

उत्तर प्रदेश

चाचा शिवपाल ने CM योगी से मुलाकात कर उड़ाई भतीजे की नींद, क्या अपर्णा की तर्ज पर बदलेंगे पाला?

राकेश टिकैत का बीजेपी पर तंज, बोले- युवा सड़क पर दौड़ रहे हैं, क्या कर रही सरकार

RRTS Corridor: न्‍यू एज टेक्नोलॉजी के साथ बदल जाएगी Rail की दुनिया

बड़ा हादसा, कंटेनर ने सड़क किनारे खड़ी पिकअप में मारी टक्कर, 5 की मौत

Ghaziabad news- गाजियाबाद के ग्रामीण इलाकों में भी अब लगेगा टैक्‍स, जानें नगर निगम तैयारी

यूपी पेपर आउट मामले के बीच नकल माफिया पर नकेल: गाजीपुर में 1.15 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

UP Paper Leak: यूपी में पहले भी लीक हुए हैं पेपर, जानिए सबसे ज्यादा चर्चित मामले

पत्नी ने पति की मर्दानगी को ललकारा और फिर हो गई गर्भवती, कसम नहीं खाई तो कर दी हत्या

राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण: राजस्थान से पहुंची तराशे गए पत्थरों की पहली खेप, जानें कितना हुआ निर्माण

धनाभिषेक! बाबा विश्वनाथ पर इतना बरसा धन कि टूटे सारे रिकॉर्ड, पर्यटन कारोबार को लगे पंख, पढ़ें इनसाइड स्टोरी

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Amethi news, Land Dispute, UP news



Source link

You Missed

Scroll to Top