Sports

Virat Kohli Brand Value Top India Most Valuable Celebrities Duff & Phelps Report | विराट को 400 करोड़ का नुकसान ब्रांड वैल्यू में 22 फीसदी की गिरावट नुकसान के बाद भी टॉप पर कोहली



नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए साल 2021 बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा. उन्हें खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया के सभी फॉर्मेट की कप्तानी छोड़नी पड़ी. वे आईपीएल के मौजूदा सीजन में भी बतौर बल्लेबाज खेल रहे हैं और विराट की कप्तानी में भारत ने 2021 में टी20 वर्ल्ड कप भी हारा था. इन सब का असर विराट कोहली के लिए सिर्फ क्रिकेट करियर पर ही नहीं बल्कि उनके ब्रांड वैल्यूएशन में भी देखने को मिला है.  हालांकि वे अभी भी सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन स्टडी 2021 में कमाई के मामले में टॉप पर बने हुए हैं. लेकिन कोहली की ब्रांड वैल्यू में बड़ी गिरावट आई है.
एक साल में 400 करोड़ का नुकसान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले साल 2021 में ब्रांड वैल्यू का पांचवा हिस्सा खो दिया है. कंसल्टेंसी फर्म डफ एंड फेल्प्स (Duff & Phelps) की रिपोर्ट के मुताबिक कोहली की वर्ष 2020 में 23.77 करोड़ डॉलर (1806.61 करोड़ रुपये) की ब्रांड वैल्यू थी, लेकिन ये ब्रांड वैल्यू 2021 में घटकर 18.57 करोड़ डॉलर (1411.39 करोड़ रुपये) रह गई है. इस साल उनकी ब्रांड वैल्यू में काफी कमी आई है. उनकी ब्रांड वैल्यू में 22 फीसदी की गिरावट आई है. 
लिस्ट में टॉप पर विराट कोहली
ब्रांड कीमत में 400 करोड़ की भारी गिरावट के बावजूद एन्डॉर्समेंट से कमाई करने के मामले में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 18.57 करोड़ डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ लगातार पांचवें साल शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. विराट के खराब खेल का असर उनकी ब्रांड वैल्यू पर देखने को मिला है. पिछले 2 साल में विराट के बल्ले से एक भी शतक देखने को नहीं मिला है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के बाद लिस्ट में दूसरे पायदान पर बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का नाम है.
ब्रांड वैल्यू के आधार टॉप 5 सेलिब्रिटी
सेलिब्रिटी                             ब्रांड वैल्यूविराट कोहली                 18.57 करोड़ डॉलररणवीर सिंह                    15.83 करोड़ डॉलरअक्षय कुमार                   13.96 करोड़ डॉलरआलिया भट्ट                    6.81 करोड़ डॉलरएमएस धोनी                    6.12 करोड़ डॉलर
धोनी की ब्रांड वैल्यू में हुआ इजाफा
टॉप 20 सेलिब्रिटी ब्रांड्स में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जगह बनाने में सफल रहे तो सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और पीवी सिंधु जैसे स्पोर्ट्सपर्सन भी इस सूची में शामिल रहे. भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी की कमाई लगभग 462 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है. वे टॉप-5 में पहुंच गए हैं. भले ही धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन उनकी कमाई में कमी नहीं हुई है. धोनी ने साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इसके बाद भी उनकी मार्केट वैल्यू बढ़ती जा रही है. आईपीएल 2022 में धोनी भी बतौर बल्लेबाज खेल रहे हैं. दरअसल 2021 में कोरोना महामारी के चलते काफी कम फिल्में रिलीज हुई थीं, ऐसे में बॉलीवुड से अधिक स्पोर्ट्स सिलेब्रिटी की ब्रांड वैल्यू बढ़ी है. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 13, 2025

लखनऊ समाचार: उत्तर प्रदेश एटीएस ने कानपुर से एक डॉक्टर को उठाया, जैश की लेडी कमांडर डॉ शाहीन का रहा है करीबी

उत्तर प्रदेश एटीएस ने कानपुर से एक डॉक्टर को हिरासत में लिया, जो जैश की लेडी कमांडर डॉ.…

ASI Discovers Copper Plate Inscription Of Vijayanagara King Srirangaraya-I At Kalahasti
Top StoriesNov 13, 2025

विजयनगर के श्रीरंगराय प्रथम के एक ताम्र पत्र लेख की खोज कलहस्ती में ASI ने की

विजयवाड़ा: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने तिरुपति जिले के कालहस्ती में विजयनगर राजा श्रीरंगराया – I के एक…

Scroll to Top