Sports

RCB vs KKR captain Faf du Plessis take drs on Varun Chakravarthy on harshal patel bowling ipl 2022 | IPL इतिहास का सबसे खराब रिव्यू, RCB कप्तान ने खुद मारी अपने पैरों पर कुल्हाड़ी



नई दिल्ली: IPL 2022 के छठे मैच में आरसीबी ने केकेआर को 3 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उनका ये फैसला गेंदबाजों ने सही साबित किया और केकेआर टीम को 129 रनों पर रोक दिया. इस मैच में कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने एक ऐसा रिव्यू लिया, जिससे में साफ पता चल रहा था कि वो गलत हैं. 
डुप्लेसिस ने लिया ये रिव्यू 
हर्षल पटेल की गेंद पर केकेआर के आखिरी बल्लेबाज वरुण चक्रवर्ती ने डिफेंड किया. साफ दिखा रहा था कि गेंद बल्ले के ठीक बीच में लगी है. फिर भी हर्षल पटेल ने LBW की अपील की. उसके बाद आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने रिव्यू ले लिया. जबकि वह जानते थे, कि गेंद पैड पर नहीं लगी है. अगर गेंद पैड पर लगी होती तभी वरुण चक्रवर्ती आउट दिए जाते. इसलिए ही ये सबसे खराब रिव्यू बन गया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 
pic.twitter.com/B5IWndUJB0
— Bleh (@rishabh2209420) March 30, 2022
हसरंगा ने किया चारों खाने चित 
आरसीबी के गेंदबाजों ने मैच में बहुत ही शानदार खेल का नमूना पेश किया. वानिंदु हसरंगा ने अपने चार ओवर के कोटे में 20 रन देकर चार विकेट हासिल किए. उन्होंने श्रेयस अय्यर को 13 रनों के स्कोर पर चलता कर दिया. इसके बाद अपने नौंवे ओवर में उन्होंने शेल्डन जैक्शन को बिना खाता खोले और सुनील नरेन (12) रन पर पवेलियन भेज दिया. टिम साउदी को उन्होंने फॉफ डुप्लेसिस के हाथों कैच आउट करवाया. 
आरसीबी के पास हैं शानदार गेंदबाज 
आरसीबी टीम की गेंदबाजी बहुत ही मजबूत है. उनके पास हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज के रूप में दो खतरनाक गेंदबाज मौजूद हैं, जो किसी भी पिच पर विकेट चटका सकते हैं. हर्षल पटेल ने आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे. वहीं, स्पिनर डिपार्टमेंट में उनके पास श्रीलंका के रहस्यमयी स्पिनर वानिंदु हसरंगा मौजूद हैं. हसरंगा जब अपनी लय में हों तो किसी भी बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. 
आरसीबी टीम ने आखिरी ओवर में जीता मैच 
IPL 2022 के छठे मैच में आरसीबी टीम ने केकेआर टीम को 3 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में आरसीबी टीम ने आखिरी ओवर में जीत हासिल की. आखिरी ओवर में जीतने के लिए आरसीबी टीम को 7 रनों की जरुरत थी. तब दिनेश कार्तिक ने लगातार छक्का और चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी. आरसीबी की ये आईपीएल 2022 में पहली जीत है. उसे पहले मैच में 205 रन बनाने के बावजूद भी पंजाब किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी. 




Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 23, 2025

उत्तर प्रदेश के 558 मदरसों की नहीं होगी जांच, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने क्यों लगाई रोक, सरकार से जवाब भी मांगा

उत्तर प्रदेश के 558 अनुदानित मदरसों को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने केंद्रीय मानवाधिकार…

ED records former cricketer Yuvraj Singh's statement in online betting app 1xBet case
Top StoriesSep 23, 2025

पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को ऑनलाइन बेटिंग ऐप 1Xबेट मामले में ईडी ने दर्ज किया बयान

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह मंगलवार को एक ऑनलाइन बेटिंग ऐप नेम्ड 1Xबेट से जुड़े मनी…

Scroll to Top