नई दिल्ली: भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने दुनिया के हर मैदान पर रन बनाए हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से उनका बल्ला खामोश है. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. इसका खमियाजा उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में उठाना पड़ रहा है.
रोहित -विराट की रैंकिंग गिरी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली बुधवार को जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में एक-एक पायदान खिसककर आठवें और 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं. रोहित बल्लेबाजी सूची में अब भी शीर्ष रैंकिंग पर काबिज भारतीय हैं, उनके 754 अंक हैं और एक स्थान फिसलकर आठवें स्थान पर हैं. कोहली के 742 रेटिंग अंक हैं और वह 10वें स्थान पर खिसक गए हैं.
जडेजा नंबर एक पर काबिज
रविंद्र जडेजा ने ऑलराउंडर सूची में अपना पहला नंबर बरकरार रखा है, जबकि रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को हटाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. गेंदबाजों की लिस्ट में अश्विन दूसरे और तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. वनडे रैंकिंग में कोहली ने अपना दूसरा स्थान कायम रखा है और रोहित एक पायदान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.
इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का जलवा कायम
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा ने पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया, जिससे उन्होंने डेविड वार्नर, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा और ट्रेविस हेड जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पछाड़ते हुए आईसीसी की ताजा बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में बुधवार को छह पायदान की छलांग के साथ सातवें नंबर पर पहुंच गए. ऋषभ पंत शीर्ष-10 से बाहर हो गए और ताजा रैंकिंग सूची में 11वें स्थान पर हैं.
ख्वाजा ने पाकिस्तान के खिलाफ दिखाया दम
उस्मान ख्वाजा पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में जबरदस्त बल्लेबाज थे, जिन्होंने पांच पारियों में 165.33 की औसत से 496 रन बनाए. सीरीज में उनके स्कोर 97, 160, 44 नाबाद, 91 और 104 नाबाद थे. इसके बाद उन्होंने सिडनी में नए साल के ड्रा एशेज टेस्ट में बैक टू बैक शतकों के साथ वर्ष की शुरुआत की थी, जो दो साल से अधिक समय के बाद प्रारूप में उनकी वापसी थी.

Was the Movie Star Sick Before He Died? – Hollywood Life
View gallery Image Credit: Getty Images Robert Redford was a cinematic powerhouse. He shot to fame as a…