Sports

करारी मात के बाद बुरी तरह भड़के राहुल, अपनी टीम की हार के लिए इस खिलाड़ी को बताया जिम्मेदार| Hindi News



मुंबई: IPL 2022 में सोमवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हरा दिया, जिसके बाद केएल राहुल की कप्तानी की जमकर आलोचना हो रही है. खुद केएल राहुल इस मैच में अपनी टीम की शर्मनाक हार के बाद जमकर भड़के हैं. केएल राहुल ने अपनी टीम की हार के लिए एक खिलाड़ी को जिम्मेदार बताया है. बता दें कि IPL में पंजाब से लखनऊ के कप्तान बने केएल राहुल के लिए यह लीग काफी अहम मानी जा रही है. केएल राहुल को भविष्य में भारतीय टीम के कप्तान के रूप में भी देखा जा रहा है, लेकिन राहुल के मौजूदा हालात उनके लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं.
करारी हार के बाद बुरी तरह भड़के राहुल
मैच के बाद केएल राहुल ने कहा, ‘बल्ले से इस तरह की शुरुआत करना सही नहीं था.’ लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने अपनी टीम की हार के लिए गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जिम्मेदार बताया है. केएल राहुल ने कहा कि हमे पता था कि मोहम्मद शमी बहुत खतरनाक होंगे. साथ ही गीली गेंद से मोहम्मद शमी को खेलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.’ 
लखनऊ टीम की हार के लिए इस खिलाड़ी को बताया जिम्मेदार
केएल राहुल ने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि शमी कितने अच्छे हैं और शमी पिच का फायदा उठा सकते हैं. मुझे पता था कि वह खतरनाक होंगे. उन्हे इतनी अच्छी गेंदबाजी करते हुए देखना अच्छा है. दूसरे हाफ में जिस तरह से हमने बल्लेबाजी में समाप्त किया उससे हमने खुद को मौका दिया. ओस के साथ गेंद को पकड़ना वाकई मुश्किल हो जाता है, लेकिन मैं इसे बहाना नहीं बनाना चाहता. हमें वापस आना होगा और गीली गेंद से गेंदबाजी का अभ्यास करना होगा. हमने अपनी ज्यादातर योजनाओं को इस्तेमाल किया, लेकिन एक गीली गेंद के साथ कैच फिसल जाता है.’
यह एक अलग गेम था
केएल राहुल ने कहा, ‘यह एक अलग गेम था. बल्ले से इस तरह से शुरुआत करना सही नहीं था, लेकिन जिस तरह से हम उबरे वह बहुत अलग था. यह हमें इतना आत्मविश्वास देता है कि मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाज काम कर सकते हैं. हम जानते हैं कि वानखेड़े में गेंद शुरुआत में कुछ कर सकती है और अगर हम इसे पार कर पाते हैं तो यह आइडल होगा. हम इससे बेहतर तरीके से अभियान शुरू कर सकते थे. हमारे लिए सीखने के लिए बहुत कुछ है.’
गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से मात दे दी
बता दें कि सोमवार को गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से मात दे दी थी. हालांकि इसी मैच में भारत के आयुष बदोनी उभकर सामने आए हैं. केएल राहुल ने आयुष के प्रदर्शन की भी वाहवाही की है. केएल राहुल ने कहा, ‘आयुष बदोनी बेबी एबी है. वह पहले दिन से ही शानदार रहे हैं. वह 360 डिग्री खेलता है, उसके लिए बहुत खुश हूं, क्योंकि उसने मौका का भरपूर फायदा उठाया. हमारे साथ फोर डाउन पर वॉक आउट करना उनके लिए आदर्श नहीं था, लेकिन उन्होंने दबाव में अच्छा प्रदर्शन किया और उम्मीद है कि वह ऐसा करना जारी रखेंगे.’



Source link

You Missed

Turkey Issues Genocide Arrest Warrant Against Netanyahu
Top StoriesNov 8, 2025

तुर्की ने नेतन्याहू के खिलाफ जेनोसाइड के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है

ISTANBUL: तुर्की ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने गाजा युद्ध में इस्राइली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू और उनके…

Scroll to Top