नई दिल्ली: टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि ये गेंदबाज कुछ ही ओवरों में मैच का पासा पलटने के लिए जाना जाता है. दुनिया की कोई भी टीम बुमराह जैसे बॉलर को अपनी टीम में लेना चाहेगी. लेकिन हाल ही में बुमराह को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ. बता दें कि टीम इंडिया और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली बुमराह को कतई पसंद नहीं करते थे. यहां तक कि विराट बुमराह को अपनी टीम में लेने के लिए भी राजी नहीं थे.
बुमराह को पसंद नहीं करते थे कोहली
इस बात का खुलासा मौजूदा आईपीएल में ही हुआ है कि विराट कोहली जसप्रीत बुमराह को ज्यादा पसंद नहीं करते थे. ये बात दुनिया के सामने आरसीबी के लिए विराट कोहली की कप्तानी में खेलने वाले पूर्व बल्लेबाज पार्थिव पटेल लेकर आए हैं. पार्थिव ने बताया है कि जब 2014 में उन्होंने विराट से बुमराह को अपनी टीम में लेने के लिए कहा था तो उन्होंने साफ तौर पर मना कर दिया था. यहां तक कि विराट ने पार्थिव से ही उलटा सवाल पूछ लिया था कि ये बुमराह-वुमराह क्या कर लेगा?
‘ये बुमराह-वुमराह क्या कर लेगा’
पार्थिव पटेल ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में इस बात का खुलासा करते हुए कहा, ‘मैं साल 2014 में विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी का हिस्सा था. मैंने विराट कोहली को बुमराह का नाम बताया और उस पर गौर करने को कहा था. विराट ने मुझे जवाब देते हुए कहा, छोड़ ना यार… ये बुमराह-वुमराह क्या करेगा?’ पार्थिव के इस खुलासे से वर्ल्ड क्रिकेट में हल्ला मच गया है. पूरे दुनिया बुमराह को विराट के खास खिलाड़ियों में से एक गिनती है. लेकिन शुरुआत में ये खिलाड़ी बुमराह को पसंद नहीं करता था.
दिल्ली के खिलाफ बुमराह को पड़ी मार
आईपीएल में एक से बढ़कर एक घातक गेंदबाज खेलते हैं और इनमें सबसे पहले टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम आता है. आईपीएल में बुमराह मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की जान माने जाते हैं. बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करके कई मौकों पर मुंबई इंडियंस को जीत भी दिलाई हैं. लेकिन सीजन 15 में बुमराह की शुरुआत काफी खराब रही है. बुमराह ने दिल्ली के खिलाफ 3.2 ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 12.90 की इकोनॉमी के साथ 43 रन खर्च कर दिए. मैच में बुमराह इतने बेअसर रहे कि उन्हें एक भी सफलता हासिल नहीं हुई. बुमराह मैच में टीम के दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए.
करियर रहा है शानदार
बुमराह नें 2013 में आईपीएल डेब्यू किया था, मुंबई इंडियंस के साथ जसप्रीत बुमराह के दस साल पूरे हो गए हैं. आईपीएल में जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं. बुमराह आईपीएल के 107 मैचों में 130 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. बुमराह सिर्फ 7.47 की इकोनॉमी से रन खर्च करते हैं. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 के लिए बुमराह को 12 करोड़ में रिटेन किया है. आईपीएल 2021 में भी बुमराह ने 14 मैचों में 7.45 की इकोनॉमी से 21 विकेट अपने नाम किए थे.
Who Is Riley Keough? 5 Things About Lisa Marie Presley’s Daughter – Hollywood Life
View gallery Image Credit: WireImage Riley Keough is part of Hollywood royalty as the daughter of the late…

