नई दिल्ली: भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने  स्विस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को यहां थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरंगफान को हराकर मौजूदा सत्र का अपना दूसरा महिला एकल खिताब जीता लेकिन पुरुष सिंगल्स के फाइनल में एच एस प्रणय को हार का सामना करना पड़ा. टूर्नामेंट में अपना लगातार दूसरा फाइनल खेल रही दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने यहां सेंट जैकबशाले में चौथी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की खिलाड़ी को 49 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 21-8 से हराया. बुसानन के खिलाफ 17 मैचों में यह सिंधु की 16वीं जीत है. वह उनसे सिर्फ एक बार 2019 हांगकांग ओपन में हारी है.
प्रणय के हिस्से आई हार
प्रणय हालांकि इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी की चुनौती से पार नहीं ना सके. प्रणय चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी से 48 मिनट तक चले मुकाबले में 12-21, 18-21 से हार गए. सिंधु पिछले सत्र के फाइनल में रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता स्पेन की कैरोलिना मारिन से हार गई थीं. हैदराबाद की 26 वर्षीय खिलाड़ी की इस स्थल से हालांकि सुखद यादें जुड़ी है. उन्होंने 2019 में विश्व चैंपियनशिप में यहां स्वर्ण पदक जीता था. सिंधु ने इस साल जनवरी में लखनऊ में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 जीता था. सुपर 300 टूर्नामेंट बीडब्ल्यूएफ (विश्व बैडमिंटन महासंघ) टूर कार्यक्रम का दूसरा सबसे निचला स्तर है.
सिंधु ने दिखाया दम
हैदराबाद की खिलाड़ी ने इस मैच में आक्रामक शुरुआत की और 3-0 की बढ़त बना ली. बुसानन ने हालांकि वापसी करनी शुरू की और स्कोर को 7-7 से बराबर कर लिया. बुसनान सिंधु को नेट से दूर रखने की कोशिश कर रही थी लेकिन अपने शॉट को ठीक से खत्म नहीं कर पा रही थी. ब्रेक के समय सिंधु के पास दो अंकों की बढ़त थी. बैकलाइन के पास शानदार शॉट से सिंधु को चार गेम प्वाइंट मिले और उसने इसे भुनाने में देर नहीं की. दूसरे गेम में बुसनान सिंधु को टक्कर देने में नाकाम रही. सिंधु ने 5-0 की बढ़त हासिल करने के बाद इसे 18-4 किया और फिर आसानी से मैच जीत लिया. विश्व रैंकिंग के पूर्व आठवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय पांच साल में पहला फाइनल मुकाबला खेल रहे थे.
प्रणय फाइनल में चूके
टूर्नामेंट के दौरान शानदार लय में रहने वाले प्रणय रविवार को जोनाथन की सटीकता और दमखम का सामना नहीं कर सके. प्रणय ने मैच की शुरुआत में 5-5 और 8-8 कीर बराबरी के साथ जोनाथन को टक्कर दी लेकिन इसके बाद जोनाथन ने पहले गेम में भारतीय खिलाड़ी को वापसी का मौका नहीं दिया. प्रणय जहां असहज गलतियां कर रहे थे वही जोनाथन ने लगातार दबाव बनाए रखा. दूसरे गेम में प्रणय ने वापसी की कोशिश की लेकिन स्कोर को 7-7 से बराबर किया. जोनाथन ने हालांकि ब्रेक के समय 11-7 की बढ़त हासिल कर ली. ब्रेक के बाद प्रणय ने एक बार फिर वापसी की और स्कोर को 13-13 से बराबर किया लेकिन जोनाथन ने एक भी भारतीय खिलाड़ी की लय को तोड़ते हुए 19-14 की बढ़त हासिल की और फिर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
                24 injured as two buses collide in Jharkhand’s Dhanbad
DHANBAD: At least 24 people were injured after two buses collided in Jharkhand’s Dhanbad district, police said on…

