Sports

IPL 2022 CSK vs KKR Ravindra jadeja ms dhoni discuss reason of defeat shreyas iyer half century umesh |अपनी कप्तानी में पहला मैच हारते ही गुस्सा हुए Ravindra Jadeja, इस चीज पर फोड़ा हार का ठीकरा



नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी के सीएसके की कप्तानी छोड़ने के बाद स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया गया है. जडेजा की कप्तानी चेन्नई सुपर किंग्स पहला मैच केकेआर के खिलाफ हार गई. केकेआर ने मैच 6 विकेट से जीता. मैच के बाद कप्तान जडेजा ने हार की वजह बताई है. 
जडेजा ने बताई हार की वजह 
आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा है. जडेजा ने हार का ठीकरा ओस के ऊपर फोड़ा है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ओस की भूमिका अहम होगी. आप टॉस जीतकर गेंदबाजी करना चाहेंगे. पहली पारी के शुरुआती छह ओवरों में पिच पर नमी थी, लेकिन दूसरी पारी में ओस के कारण बल्लेबाजी आसान हो गई. बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम साझेदारी बनाने में नाकाम रहे. इसी कारण टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी. 
जडेजा हुए फ्लॉप 
रवींद्र जडेजा केकेआर के खिलाफ मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी में कोई भी कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने बहुत ही धीमी गति से बैटिंग की. उन्होंने 28 गेंदों में 26 रन बनाए. वहीं, गेंदबाजी में वह कोई भी विकेट हासिल नहीं कर सके. जडेजा ने अपने चार ओवर के कोटे में 25 रन दिए. कप्तान के तौर पर उनका ये पहला मैच था. पूरे मैच में वह सिर्फ एक ही छक्का लगा पाए. 
पहले मैच में धोनी ने खेली आतिशी पारी 
केकेआर के खिलाफ मैच में महेंद्र सिंह अपने फॉर्म में लौट आए हैं. उन्होंने अपना पुराना फिनिशिंग टच दिखाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय चेन्नई टीम के 61 रन पर 5 विकेट गिर. उसके बाद क्रीज पर आकर धोनी ने चेन्नई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने 38 गेंदों में 50 रन कूटे, जिसमें एक लंबा छक्का शामिल था. आखिरी ओवर्स में धोनी ने बहुत ही विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया है. वह आईपीएल में हाफ सेंचुरी लगाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय प्लेयर हैं. 
केकेआर ने जीता मैच 
IPL 2022 के पहले मैच में केकेआर ने सीएसके को 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच में धोनी के अलावा सीएसके की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और इसी वजह से केकेआर ने आराम से जीत दर्ज कर ली. सीएसके ने निरंतर अंतराल पर विकेट गवांए, जिससे टीम बड़ा टारगेट खड़ा नहीं कर पाई. इस मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर को 132 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में केकेआर ने सिर्फ 4 विकेट खोकर इस मैच में जीत हासिल कर ली. केकेआर की ओर से अजिंक्य रहाणे ने 44 रनों की बेहतरीन पारी खेली. सीएसके की ओर से ड्वेन ब्रावो ने 3 विकेट झटके. 



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top