Sports

harshal patel, jasprit bumrah, bhuvneshwar kumar, mohammed shami, ipl 2021 ipl playoffs most wickets in an ipl season rcb | जो कभी नहीं कर पाए शमी-बुमराह, इस गेंदबाज ने एक ही सीजन में किया ऐसा बड़ा कारनामा



नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 138 रन बनाए और कोलकाता को 139 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में कोलकाता ने 2 गेंद रहते ये मुकाबला जीत लिया. आरसीबी भले ही हार गई हो लेकिन टीम के एक तेज गेंदबाज ने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड कर लिया. 
ड्वेन ब्रावो की बराबरी की 
आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने पूरे आईपीएल सीजन में अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है. हालांकि, टीम फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है लेकिन हर्षल पटेल ने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है. हर्षल पटेल एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो के साथ नंबर-1 पर आ गए हैं. उन्होंने इस आईपीएल सीजन में 32 विकेट लिए जो किसी भी गेंदबाज के द्वारा एक सीजन में लिए गए सर्वाधिक विकेट हैं. ब्रावो के नाम भी इतने ही विकेट हैं जो उन्होंने 2013 में चेन्नई की तरफ से खेलते हुए हासिल किए थे.
इस आईपीएल में की है बेहतरीन गेंदबाजी 
हर्षल पटेल ने इस आईपीएल सीजन में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है. हर्षल ने अपनी गेंदबाजी में बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाजों को आउट किया है. उन्होंने इस आईपीएल सीजन में एक हैट्रिक भी अपने नाम की है. इसके अलावा मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक मुकाबले में 5  विकेट भी अपने नाम किए हैं. कोलकाता के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में उनके पास ब्रावो के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका था लेकिन पडिक्कल ने उनकी गेंद पर सुनील नारायण का कैच छोड़ दिया, जिसके कारण वह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गए. हर्षल ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. 
इस लिस्ट में शामिल हैं दिग्गज भारतीय गेंदबाज 
एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कई बड़े भारतीय गेंदबाज शामिल हैं. हर्षल पटेल के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं जिनके नाम एक आईपीएल सीजन में 27 विकेट हैं. भारतीय गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार हैं जिन्होंने 26 विकेट एक आईपीएल सीजन में लिए हैं. इसके बाद हरभजन सिंह और जयदेव उनादकट हैं जिनके नाम 24-24 विकेट हैं.



Source link

You Missed

At least 17 dead, 13 missing as floods, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
Top StoriesSep 17, 2025

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, 13 लोग लापता हैं।

उत्तराखंड में मानसून की वापसी ने देहरादून शहर में विनाशकारी बाढ़ की एक नई लहर को लॉन्च किया…

NCB asks states to trace 16,000 overstaying foreigners
Top StoriesSep 17, 2025

एनसीबी ने 16,000 अत्यधिक समय तक रहने वाले विदेशी नागरिकों की पहचान करने के लिए राज्यों से अनुरोध किया है ।

नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लगभग 16,000 विदेशी नागरिकों…

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

ध्यान दीजिए! दमघोंटू हुई ग्रेटर नोएडा की हवा! देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर बना, एयर क्वालिटी इंडेक्स 201 पार

ग्रेटर नोएडा की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 201 दर्ज होने…

Scroll to Top