Sports

3 Wicketkeepers Have Also Bowled In IPL And Take Wickets Also | IPL में गेंदबाजी भी कर चुके हैं ये 3 विकेटकीपर्स, लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. आईपीएल (IPL) सीजन 15 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल में कई बार खिलाड़ी कुछ ना कुछ अलग करते रहते हैं और अपने फैंस को चौकाने का काम करते हैं. आईपीएल में आपने कई बार बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते देखा होगा, गेंदबाजों को टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए भी देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी विकेटकीपर को गेंदबाजी करते देखा है, आज हम आपको ऐसे ही 3 विकेटकीपर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल में गेंदबाजी भी की है और 2 विकेटकीपर्स को विकेट भी ले चुके हैं.
अंबाती रायडू
आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में एक बार फिर अंबाती रायडू खेलते दिखाई देंगे. अंबाती रायडू को विकेटकीपिंग करते तो सभी ने देखा है लेकिन रायडू आईपीएल में गेंदबाजी भी कर चुके हैं. रायडू ने आईपीएल 2011 में गेंदबाजी की थी. रायडू ने 3 ओवर गेंदबाजी की थी और 22 रन खर्च किए थे लेकिन विकेट लेने में नाकाम रहे थे. रायडू आईपीएल में कुल 175 मैच खेल चुके हैं और 29.22 की औसत से 3916 रन बनाए हैं. रायडू आईपीएल में 1 शतक और 21 अर्धशतक लगा चुके हैं.
एडम गिलक्रिस्ट
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को हर कोई जानता है. गिलक्रिस्ट अपनी शानदार बल्लेबाजी और बेहतरीन विकेटकीपिंग के लिए मशहूर थे. लेकिन एडम गिलक्रिस्ट भी गेंदबाजी में अपने हाथ आजमा चुके हैं. आईपीएल के छठे सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए गिलक्रिस्ट ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ गेंदबाजी की थी. आईपीएल में गिलक्रिस्ट का ये आखिरी मुकाबला था और इस मैच में गिलक्रिस्ट ने एक विकेट अपने नाम किया था. गिलक्रिस्ट ने ये विकेट हरभजन सिंह के रूप में हासिल किया था.
गुरकीरत सिंह
गुरकीरत सिंह आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की टीम में खेलते दिखाई देंगे. गुरकीरत सिंह आईपीएल में कुल 39 मैच खेल चुके हैं. गुरकीरत ने कई मैचों में विकेटकीपिंग की है और वे गेंदबाजी भी कर चुके हैं. गुरकीरत सिंह ने आईपीएल 5 विकेट ले चुके हैं और उनकी इकोनॉमी रेट भी 7.46 का ही रहा था. गुरकीरत 2015 और 2016 के सीजन में गेंदबाजी करते हुए देखे गए थे, उसके बाद से उन्होंने आईपीएल में गेंदबाजी नहीं की. गुरकीरत बतौर बल्लेबाज आईपीएल में 511 रन भी बना चुके हैं.



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top