नई दिल्ली: आईपीएल 2022 का आगाज हो गया है. शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले के साथ हुआ सीजन की शानदार शुरुआत देखने को मिली है. मुकाबले में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और ये फैसला टीम के लिए सही भी साबित हुआ. केकेआर के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी की जिसके चलते सीएसके बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही. सीएसके की बल्लेबाजी को लड़खड़ाने का काम अय्यर के एक तेज गेंदबाज ने किया जो केकेआर में 4 साल बाद लौटा है.
इस घातक गेंदबाज का कहर
केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मैच के पहले ओवर की जिम्मेदार तेज गेंदबाज उमेश यादव को दी. जो पिछले सीजन में एक भी मैच नहीं खेल सके थे. उमेश ने हालांकि, मैच की पहली ही गेंद नोबॉल डाली, लेकिन इसके बाद उनका ही जलवा दिखा. करीब 4 साल बाद वापस केकेआर में लौटे उमेश यादव ने सीजन के पहले ही मैच में 4 ओवर में सिर्फ 20 रन दिए और 2 विकेट अपने नाम किए. उमेश ने सिर्फ 5 की इकोनॉमी से रन दिए और पावरप्ले में ही 3 ओवर गेंदबाजी भी की.
CSK के ओपनर पर पड़े भारी
पिछले साल विस्फोटक अंदाज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से धूम मचाने वाले रूतुराज गायकवाड़ इस मैच में उमेश यादव के पहले शिकार बने. उमेश ने गायकवाड़ को 0 रन के स्कोर पर आउट किया. उमेश ने अपने तीसरे ओवर में सीएसके के दूसरे ओपनर डेवन कॉनवे को भी पवेलियन लौटा दिया. डेवोन कॉनवे 8 गेंदों पर 3 रन ही बना सके और उमेश के दूसरे शिकार बने.
IPL में उमेश का प्रदर्शन
34 वर्षीय उमेश यादव ने 122 आईपीएल मैच खेले हैं, जिनमें 29.74 की औसत से 8.48 की इकोनॉमी से 121 विकेट झटके हैं.उमेश यादव का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल सीजन 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए रहा था. उस समय वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांच खिलाड़ियों में शामिल थे. वह लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
पहली पारी में सीएसके का स्कोर
उमेश यादव के अलावा बाकी गेंदबाजों ने भी पहले मैच में शानदार गेंदबाजी की. चेन्नई सुपर किंग्स अपनी पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना सकी. सीएसके के लिए धोनी की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली. 61 पर 5 विकेट गिरने के बाद धोनी मैदान पर उतरे और 38 गेंदों पर नाबाद 50 रन की पारी खेली. केकेआर की तरफ से वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया.
ED attaches assets of Yuvraj Singh, Sonu Sood, others in illegal betting case
NEW DELHI: Assets of former Indian cricketers Yuvraj Singh and Robin Uthappa apart from that of ex TMC…

