Uttar Pradesh

गोरखपुर में सैनिक की मौत पर जमकर हंगामा, तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले



गोरखपुर. गोरखपुर (Gorakhpur) में झंगहा इलाके के राघोपट्टी निवासी आर्मी (Indian Army) में शिक्षक पद पर तैनात धनंजय यादव (30) का शव शुक्रवार को घर आते ही बवाल हो गया. शहीद का दर्जा, बहन को सरकारी नौकरी और 50 लाख मुआवजा देने की मांग को लेकर स्थानीय लोग रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए. इससे आवागमन प्रभावित होने लगा. शाम होते ही मौके पर पहुंचे डीएम पर भीड़ भड़क गई और पथराव करने लगी. नाराज लोगों ने एक बाइक, एक ऑटो और 3 सरकारी गाड़ियां भी फूंक दी. स्थिति इतनी खराब हो गई कि डीएम और एसएसपी को फोर्स के साथ भागना पड़ा. बाद में पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. गुस्साई भीड़ ने पुलिस जीपों को भी क्षतिग्रस्त किया है. घटना को लेकर डीएम विजय किरण आनंद ने कहा है कि माहौल खराब करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
बताया जा रहा है कि सैनिक के पार्थिव शरीर के साथ उसकी बटालियन से कोई नहीं आया. साथ ही बटालियन से घरवालों के पास फोन आया कि धनंजय को शहीद का सम्मान नहीं मिलेगा. नाराज लोगों ने शहीद का पार्थिव शरीर रखकर गोरखपुर-देवरिया मार्ग जाम कर दिया. गौरतलब है की धनंजय यादव 2014 में आर्मी में चयनित हुए थे. सिक्किम में उनकी तैनाती थी. 22 मार्च की शाम उनकी मौत हो गई. शुक्रवार को धनंजय का शव घर पहुंचा, लेकिन इस दौरान प्रशासनिक या पुलिस अफसर मौजूद नहीं थे.
UP: रमापति शास्त्री आज राजभवन में लेंगे प्रोटेम स्पीकर की शपथ, CM योगी भी रहेंगे मौजूद
इसी बात से नाराज होकर स्थानीय लोग उग्र हो गए और पहले चौराहे पर प्रदर्शन किया फिर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए. डीएम विजय किरण आनंद ने कहा बताया कि कुछ अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया और पुलिस की कुछ गाड़ियों को तोड़ दिया. इसके बाद आंसू गैस के गोले दागकर और लाठी​ चलाकर भीड़ को तितर-बितर किया गया. उन्होंने कहा कि जांच कराई जा रही है. डीएम के मुताबिक तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात की गई है.

आपके शहर से (गोरखपुर)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi, CM Yogi Adityanath, Gorakhpur city news, Gorakhpur news, Gorakhpur Police, Indian Army news, UP news, UP police, Yogi government



Source link

You Missed

Tejashwi’s favourite CM is Stalin, whose party compares Biharis with bidis: Amit Shah
Top StoriesNov 7, 2025

तेजस्वी का पसंदीदा सीएम स्टालिन है, जिसकी पार्टी बिहारियों को बीड़ी से तुलना करती है: अमित शाह

भागलपुर में शाह ने कहा, “लालू प्रसाद के शासनकाल में बिहार के गया, आगराबाद, जमुई और अन्य जिलों…

Rashmika Shines, but the Toxic Love Story Drags On
Top StoriesNov 7, 2025

रश्मिका की शोहरत, लेकिन विषाक्त प्रेम कहानी थम नहीं रही है

फिल्म: रश्मिका मंदाना, दीक्षित शेट्टी, अनु एम्मानुअल, रोहिनी, राव रामेश निर्देशक: राहुल रामकृष्ण रेटिंग: 2/5 स्टार रश्मिका मंदाना,…

Scroll to Top