नई दिल्ली: रोहित शर्मा ने हाल ही में टीम इंडिया की कमान संभाली है. इस खिलाड़ी की कप्तानी में भारतीय टीम अबतक एक भी मैच नहीं हारी है. कारण ये है कि रोहित ने कप्तान बनते ही टीम में कुछ अहम बदलाव किए. कई दिग्गज खिलाड़ियों को रोहित ने टीम से बाहर कर दिया. अब शनिवार से आईपीएल 2022 की शुरुआत हो रही है. ऐसे में कई खिलाड़ी लीग में अच्छा प्रदर्शन करके टीम में एक बार फिर से वापसी करना चाहेंगे. एक खिलाड़ी तो ऐसा है जो कप्तान रोहित का भरोसा एक बार फिर से जीतना चाहेगा, क्योंकि वो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर है.
इस खिलाड़ी से खफा हैं रोहित?
विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में करारी हार झेलनी पड़ी थी. खिताब की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के पहले दौर में ही बाहर हो गई थी. भारतीय टीम की इस हार में कई खिलाड़ी विलेन साबित हुए थे. उस हार के बाद कुछ खिलाड़ी तो टीम में वापसी करने में कामयाब रहे, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा था जो अब तक उस हार के बाद बाहर बैठा हुआ है.
टीम इंडिया वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से पहले ही हारकर ग्रुप दौर में ही बाहर हो गई, जिसके लिए एक खिलाड़ी को जिम्मेदार माना गया और वह वरुण चक्रवर्ती हैं. वरुण चक्रवर्ती इसके बाद फिर कभी टीम इंडिया के लिए खेलते नहीं दिखाई दिए. ये खिलाड़ी एक पल में ही टीम इंडिया के लिए हीरो से विलेन साबित हो गया. टीम इंडिया में रवि बिश्नोई जैसे घातक लेग स्पिनर की एंट्री के बाद अब वरुण चक्रवर्ती की संन्यास लेने की नौबत आ गई है. ये गेंदबाज इंटरनेशनल लेवल पर फिसड्डी साबित हुआ है.
7 तरह के वैरिएशन से गेंदबाजी करता है ये स्पिनर
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती दावा कर चुके हैं कि वह 7 तरह से गेंद फेंक सकते हैं. इनमें ऑफब्रेक, लेगब्रेक, गुगली, कैरम बॉल, फ्लिपर, टॉपस्पिन, पैर की उंगलियों पर यॉर्कर शामिल है. टी-20 इंटरनेशनल मैचों में अब तक वरुण चक्रवर्ती ने 6 मैच में 2 विकेट चटकाए हैं. वहीं, 31 IPL मैचों में उनके नाम 36 विकेट हैं.
आईपीएल से करना चाहेगा वापसी
अब आईपीएल में एक बार फिर से कमाल का प्रदर्शन करके वरुण चक्रवर्ती फिर से टीम में वापसी करना चाहेंगे. ये खिलाड़ी केकेआर की ओर से आज के मैच में जलवा दिखाता हुआ नजर आएगा. केकेआर ने वरुण को रिटेन किया था. आईपीएल 2019 के लिए हुई नीलामी में वरुण को खरीदने के लिए होड़ लग गई. अंत में किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.4 करोड़ रूपये की महंगी कीमत देकर वरुण को अपनी टीम में शामिल किया. आईपीएल 2019 में वरुण सबसे महंगे अनकैप खिलाड़ी बनकर खूब चर्चा बटोरी थी.
Govt ‘fully committed’ to protecting Aravallis, Cong spreading lies: Environment Minister Bhupender Yadav
According to the Supreme Court’s directions, he said, no new mining leases will be granted in the Aravalli…

