Sports

ऑस्ट्रेलिया की जीत भारत के लिए लाई बड़ी खुशखबरी, सामने आई ये वजह



लाहौर: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन पाकिस्तान को दूसरी पारी में समेटकर 115 रनों से जीत हासिल की और सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया. 28 साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान दौरे पर पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन मैच की सीरीज 1-0 के अंतर से अपने नाम कर ली. इस जीत के चलते पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर कायम है. वहीं बाबर आजम की पाकिस्तानी टीम इस हार के बाद चौथे नंबर पर फिसल गई है.
ऑस्ट्रेलिया की जीत भारत के लिए लाई बड़ी खुशखबरी
फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के  75.00 प्रतिशत, जबकि पाकिस्तान के 52.38 प्रतिशत अंक हैं. ऑस्ट्रेलिया को अब तक इस संस्करण में एक भी मैच में हार नहीं मिली है. रैंकिंग में सबसे ज्यादा फायदा भारत और साउथ अफ्रीका को मिला है. भारतीय टीम 58.33 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. टीम इंडिया ने अबतक ग्यारह में से छह मैच जीते हैं और उसके 77 प्वाइंट्स हैं. साउथ अफ्रीकी टीम अब दूसरे नंबर पर है. मौजूदा टेस्ट चैम्पियनशिप में अब भारत को इंग्लिश धरती पर जुलाई के महीने में एक टेस्ट मैच में भाग लेना है.
सामने आई ये बड़ी वजह
फिर नवंबर-दिसंबर में बांग्लादेश दौरे पर दो मुकाबले खेलने होंगे. फिर अगले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर पर टीम इंडिया चार मुकाबले खेलने जा रही है. पाकिस्तान की टीम लाहौर टेस्ट में हार के बाद अंक तालिका में द. अफ्रीका और भारत के बाद चौथे पायदान पर पहुंच गई है. पाकिस्तान के 7 टेस्ट मैच में 3 जीत, 2 हार और 2 ड्रॉ के साथ कुल 44 अंक हो गए हैं और उसका जीत प्रतिशत 52.38 हो गया है. पाकिस्तान ने सुबह बिना किसी नुकसान के 73 रन से आगे खेलना शुरू किया था और चाय तक उसका स्कोर पांच विकेट पर 190 रन था.
पांचवें दिन विकेट से काफी टर्न और उछाल मिला
इसके बाद टीम ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन के सामने पस्त हो गई जिन्हें पांचवें दिन विकेट से काफी टर्न और उछाल मिला जिससे उन्होंने 37 ओवर में 83 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. ऑस्ट्रेलिया ने मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 227 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी और पाकिस्तान को जीत के लिए 351 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया. ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 391 रन के जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 268 रन पर सिमट गई थी.
लियोन ने अंतिम दिन 28 ओवर का मैराथन स्पैल फेंका
लियोन ने अंतिम दिन 28 ओवर का मैराथन स्पैल फेंका. तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने पाकिस्तान के 11वें नंबर के बल्लेबाज नसीम शाह को बोल्ड कर उसकी पारी खत्म की. पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक (70) और कप्तान बाबर आजम (55) ने जुझारू अर्धशतकीय पारियां खेलीं, लेकिन बाकी के बल्लेबाज कमिंस की रिवर्स स्विंग और लियोन की स्पिन के आगे नहीं टिक सके. कमिंस ने 23 रन देकर तीन विकेट झटके.



Source link

You Missed

Gujarat Congress warns govt of 'Nepalwali' agitation if farmers’ demands ignored
Top StoriesOct 30, 2025

गुजरात कांग्रेस ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि किसानों की मांगों को नजरअंदाज किया जाए तो ‘नेपालवाली’ प्रदर्शन की शुरुआत होगी।

अहमदाबाद: गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चवड़ा ने बुधवार को भूपेंद्र पटेल सरकार को दो महीने का अल्टीमेटम…

authorimg
Uttar PradeshOct 30, 2025

मिर्ची फार्मिंग ट्रिक : जीवन में मिठास घोल देगा मिर्च उगाने का ये तरीका! बेचोगे, बांटोगे…लेकिन नहीं होगी खत्म

मिर्च की खेती से किसान मालामाल हो सकते हैं मिर्च की मांग हर रसोई में हमेशा रहती है.…

Scroll to Top