Health

kids vaccination to prevent deltacron india or other coronavirus variant know deltacron symptoms samp | Deltacron India: बच्चों को ‘डेल्टाक्रॉन’ से बचाने के लिए तुरंत कर लें ये काम, कहीं देर ना हो जाए



भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के नए वैरिएंट डेल्टाक्रॉन की एंट्री कही जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली-महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में डेल्टाक्रॉन के आशंकित मामलों की जांच चल रही है. आपको बता दें कि डेल्टाक्रॉन को ओमिक्रॉन (Omicron) और डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) का हाइब्रिड वर्जन बताया जा रहा है. जिससे बच्चों को बचाने के लिए तुरंत वैक्सीनेशन करवा लें. आपको बता दें कि 16 मार्च से भारत सरकार ने 12 साल से 14 साल के बच्चों के लिए भी वैक्सीनेशन शुरू कर दिया है. आइए जानते हैं कि डेल्टाक्रॉन से बच्चों को बचाने के लिए वैक्सीनेशन कैसे करवा सकते हैं.
Covid Vaccination for Kids: 12-14 साल के बच्चे कैसे करवाएं कोविड वैक्सीनेशन?भारत सरकार ने 12 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए Corbevax वैक्सीन को मान्यता दी है. जिसके दो टीके 28 दिनों के अंतराल पर लगाए जाएंगे. वैक्सीनेशन करवाने के लिए बच्चे की उम्र टीका लगवाने के दिन तक कम से कम 12 वर्ष होनी चाहिए. 14 वर्ष से ज्यादा उम्र के बच्चों को कोवैक्सीन लगाई जा रही है. बच्चों को दोनों टीके एक ही वैक्सीन के लगवाने की सलाह दी गई है. आइए जानते हैं कि डेल्टाक्रॉन या कोरोना वायरस के किसी भी वैरिएंट के खिलाफ सुरक्षा देने के लिए बच्चों को वैक्सीन कैसे लगवाई जा सकती है.
सबसे पहले CoWin पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर करने के लिए एक मोबाइल नंबर से साइन-इन करना होगा.
इसके बाद आपके नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे पोर्टल पर डालना है.
यदि आपका नंबर पहले से रजिस्टर है, तो आप उसमें एक मेंबर को एड कर सकते हैं. लेकिन ऐसा तभी होगा, अगर आपने उस नंबर से 4 लोगों से कम के लिए वैक्सीनेशन बुक की हो. वरना आपको नए नंबर से रजिस्टर करना होगा.
अब नये मेंबर के लिए “+Add member” विकल्प चुनकर बच्चे का आधार कार्ड नंबर या दसवीं का आईडी कार्ड अपलोड कर लें.
अब अपने पास के वैक्सीनेशन सेंटर पर स्लॉट बुक कर लें.
Deltacron Symptoms: क्या हैं डेल्टाक्रॉन के लक्षण?एक्सपर्ट्स ने अभी तक डेल्टाक्रॉन के लक्षणों के बारे में कोई बात नहीं की है. क्योंकि डेल्टाक्रॉन के लक्षण और गंभीरता को लेकर जांच की जा रही है. लेकिन, एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि कोरोना के पुराने लक्षणों को लेकर सावधानी बरतें और उनमें से किसी के दिखने पर आरटीपीसीआर टेस्ट करवा लें. जैसे-
गले में खराश
तेज बुखार
सिरदर्द
सूंघने या स्वाद की क्षमता कम होना
उल्टी
सांस लेने में दिक्कत
थकान होना
डायरिया, आदि
Disclaimerइस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

आज का वर्षा राशिफल : चावल करें दान, पेड़ का लगाएं भोग, भर जाएगी वृषभ राशि वालों की खाली तिजोरी – उत्तर प्रदेश न्यूज़

आज का वृषभ राशिफल 7 नवंबर 2025: वृषभ राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन कैसा रहने वाला…

Civic Works Give Edge to Congress in Jubilee Hills
Top StoriesNov 7, 2025

जुबीली हिल्स में सिविक कार्यों ने कांग्रेस को बढ़त दिलाई

हैदराबाद: जुबीली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र में यूसुफगुडा, रहमतनगर, बोराबंदा, एर्रगड्डा और शैखपेट के विभागों में कई करोड़ रुपये…

Scroll to Top