लखनऊ. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शुक्रवार शाम को लखनऊ (Lucknow) के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में करीब 70 हजार लोगों की उपस्थिति में लगातार दूसरी बार देश के सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ (Oath Taking Ceremony) लेंगे. योगी आदित्यनाथ के साथ करीब 50 मंत्री भी शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभावित मंत्रियों को सुबह 10 बजे अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर आमंत्रित किया है. नवनिर्वाचित विधायकों में नए मंत्रिमंडल शामिल होने वाले मंत्रियों के नामों को लेकर बेचैनी भी दिख रही है. इससे पहले गुरुवार शाम को पर्यवेक्षक अमित शाह और सह पर्यवेक्षक रघुवर दास, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, संगठन महामंत्री सुनील बंसल की मौजूदगी में हुए विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को नेता चुना गया. उनके नाम का प्रस्ताव वरिष्ठ विधायक सुरेश खन्ना ने रखा और सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से उन्हें अपना नेता चुन लिया. इसके बाद आदित्यनाथ ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को 273 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. साथ ही उन्होंने नए मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों की लिस्ट भी सौंपी. 2017 की तरह ही उम्मीद थी कि डिप्टी सीएम के नामों का भी ऐलान होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि अंदरखाने से जो बातें निकल कर आ रही हैं, उसके मुताबिक मुख्यमंत्री की तरह ही दोनों उपमुख्यमंत्री रिपीट हो सकते हैं. बहरहाल सभी की निगाहें सुबह 10 बजे योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर टिकीं हैं, जब संभावित मंत्री चाय पर वहां पहुंचेंगे.अधिक पढ़ें …
Source link
Drone drops 12 kg heroin near Amritsar amid rise in cross-border smuggling
“Suspects who were supposed to retrieve the consignment have been identified, and raids are being conducted to nab…

